सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी: आतंकियों के सहयोगियों को बारामूला से दबोचा, AK-47 समेत भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद

आतंकियों के सहयोगियों को बारामूला से दबोचा, AK-47 समेत भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद
  • जम्मू कश्मीर में तीन आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
  • भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए
  • ग्रेनेड अटैक मामले में की गई गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बारामूला जिले के हरीपोरा से सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने उनके पास से भारी मात्रा में गोलाबारूद भी बरामद किए हैं।

बारामूला आपरेशन के एसपी फिरोज यह्या ने बताया कि पकड़ाए गए आतंकियों सहयोगियों के पास से एक AK-47, एक मैगनीज, 13 राउंड्स गोलियां, एक पिस्टल, एक पिस्टल राउंड्स, एक पिस्टल मैगनीज और वाहन बरामद किया है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में गोलाबारूद भी उनके पास से सुरक्षाबलों को मिली है।

एसपी ने आगे बताया कि इन सभी की गिरफ्तारी एक ग्रेनेड अटैक मामले में की गई है। एसपी ने बताया कि अज्ञात आतंकियों ने उस ग्रेनेड हमले की लॉबी की थी। हमला 163 टीए के परिसर में किया गया था। ये ग्रेनेड एक एमआई रूम में फटे थे, राहत की बात रही कि इस दौरान कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

एसपी ने बताया कि इस ग्रेनेड हमले के बाद यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम ) की धाराओं में केस दर्ज किए गए थे। इसके बाद मामले की गहनता से जांच की गई। एसपी ने आगे बताया, "जांच तीन लोगों की गिरफ्तार पर जाकर खत्म हुई। इस दौरान एक हैंड ग्रेनेड, एक एके सीरीज राइफल, एक पिस्टल, 256 एके राइफल राउंड्स, और 21 पिस्टल राउंड्स बरामद किए गए।"

इससे पहले भी पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया ता। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को इन आतंकियों के पास से जैश-ए-मोहम्मद के प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़ी सामग्री बरामद की गई है।

Created On :   11 Jan 2025 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story