जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकी गतिविधियां: श्रीनगर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, इलाके में छिपे आतंकियों के खिलाफ चलाया एंटी टेररिज्म ऑपरेशन

श्रीनगर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, इलाके में छिपे आतंकियों के खिलाफ चलाया एंटी टेररिज्म ऑपरेशन
  • जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में आतंकी साया
  • सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़
  • कई इलाको में आतंकियों ने किया हमला

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों और सैन्य बलों के बीच मुठभेड़ तेज हो गई हैं। इस कड़ी में श्रीनगर के खानयार क्षेत्र में सैन्य बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने एंटी टेररिज्म ऑपरेशन शुरू करके इलाके को चारों ओर से सील कर दिया है। इस ऑपरेशन के तहत CASO देर रात से आतंकियों की तलाशी कर रही है। इससे पहले सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में एक दर्जन से ज्यादा घरों से लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक, खानयार इलाके में 2 से 3 आतंकियों छिपे हुए हैं।

सेना के कैंप से लेकर दो प्रवासी मजदूरों पर हमला

यदि देखा जाए तो कुछ दिनों के अंदर जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में आतंकी घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। इस क्रम में उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा क्षेत्र में शनिवार को 14 राष्ट्रीय राइफ्लस के कैंप का आतंकियों ने निशाना बनाया था। आतंकियों के हमले के तुरंत बाद सैना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई थी। जिसके चलते आतंकी फरार हो गए थे। इसके अलावा बडगाम इलाके में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर गोलीबारी की थी। सैना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया था।

इस हमले में घायलों की पहचान सूफियान और उस्मान के रूप में हुई है। ये दोनों प्रवासी मजदूर उत्तरप्रदेश के मूल निवासी है। इस घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है।

जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटनाएं

कुछ दिनों पहले श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के जेड़-मोड़ पर सुरंग निर्माण की जगह पर शिविर आतंकियों ने हमला बोला था। इस हमले में आतंकियों ने 7 लोगों को निशाना बनाया था। जानकारी के मुताबिक, गंदेरबल के गुंड इलाके में हमले की ताक में बैठे आतंकियों ने अपने शिविर में लौट रहे मजूदर समेत अन्य कर्मचारियों पर हमला किया था।

अगली घटना 24 अक्टूबर को घटित हुई थी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर शुभम कुमार को आतंकियों ने गोली मारी थी। इस घटना में शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद जम्मू के अखनूर सेक्टर में एक एम्बुलेंस को आतंकियों ने निशाना बनाया था। आतंकियों ने सेना के काफिले पर फायरिंग की थी। इस हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए स्पेशल फोर्स और एनएसजी कमांडो ने ऑपरेशन जारी किया था। इसके तहत एक आतंकी को ढ़ेर किया गया था।

Created On :   2 Nov 2024 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story