जम्मू-कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा: रियासी के माहौर में यात्रियों से भरा टेंपो खाई में जा गिरा, 3 की मौत, 10 घायल, 4 की हालत गंभीर

रियासी के माहौर में यात्रियों से भरा टेंपो खाई में जा गिरा, 3 की मौत, 10 घायल, 4 की हालत गंभीर
  • रियासी में सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा
  • यात्रियों से भरा टेंपो पलटा
  • हादसे की हुई आधिकारिक पुष्टि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार (11 मार्च) की सुबह भीषण हादसा हो गया। यात्रियों से भरा टेंपो खाई में जाकर गिर गया जिससे 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, 10 लोग घायल हो गए। इनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा माहौर में हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम फौरन दुर्घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया। रियासी के सीनियर पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने हादसे की पुष्टि की है।

यह भी पढ़े -कल पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, भूपेश बघेल के घऱ ईडी की रेड की विरोध में केंद्र सरकार और जांच एजेंसी का पुतला करेगी दहन

4 की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक, घायल हुए 10 लोगों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू किया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जिन घायलों की हालत नाजुक थी उन्हें सरारी मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर कर दिया गया है ताकि उनका इलाज जल्द से जल्द हो सके और वह स्वस्थ्य हो सकें।

हादसे के पीछे की वजह?

बताया जा रहा है कि टेंपो ड्राइवर के अचानक नियंत्रण खोने के चलते बड़ हादसा हुआ। हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस हादसे के पीछे की वजह के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

कल एमपी में हुआ था बड़ा सड़क हादसा

मध्य प्रदेश में सोमवार (10 मार्च) को भीषण सड़क हादसा हुआ। जिले सीधी से मुंडन करवाने जा रहे परिवार का वाहन ट्रक से टकरा गया जिससे 8 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस 14 लोगों में से 7 की हालत बेहद गंभीर थी। परिवार के लोग मैहर जा रहे थे लेकिन बीच में ही दुर्घटना हो गई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया । साथ ही, मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए राहत राशि का भी एलान किया।

Created On :   11 March 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story