जम्मू कश्मीर: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, हीरानगर में दिखे संदिग्ध, इलाके में शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, हीरानगर में दिखे संदिग्ध, इलाके में शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
  • कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
  • हीरानगर में संदिग्ध के दिखने के बाद हुई झड़प
  • सुरक्षाबलों ने इलाके में शुरू किया सर्च ऑपरेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई। दरअसल, कठुआ जिले के हीरानगर में सुरक्षाबलों को आतंकी के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। यहां पर सुरक्षाबलों ने 3 से 4 आतंकियों को स्पॉट किया। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़

बता दें, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों में संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया है। सुरक्षाबलों को इन क्षेत्रों में आतंकियों के छिपे होने का संदेह है। इससे पहले हरीनगर इलाके के सानियाल गांव से एक पति-पत्नी जंगली इलाकों में लकड़ियां लेने गए थे। इस दौरान जंगल से लौटते समय पति-पत्नी को पांच आतंकियों ने घेर लिया। जैसे-तैसे करके दोनों पति पत्नी ने अपनी जांच बचाकर आतंकियों के चंगुल से निकल गए। इसके बाद पति-पत्नी सानियल गांव पहुंचे। उन्होंने सुरक्षाबलों को जंगल में आतंकियों के होने की जानकारी दी।

इस जानकारी के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप फौरन सक्रिय हो गई। उन्होंने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर पूरे जंगल को चारों ओर से सील कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने वाहन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान जंगल में कुछ राउंड फायरिंग भी हुई। जंगल क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। फिलहाल, क्षेत्र में फायरिंग बंद है।

जम्मू कश्मीर घुसपैठ के मामलों में बढ़ोत्तरी

जानकारी के मुताबिक, जंगल के घने क्षेत्रों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि यह ऑपरेशन लंबे समय तक चल सकता है। सूत्रों के अनुसार, सोमवार की सुबह आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बल दोबारा इस जंगल में ऑपरेशन शुरू करेंगे।

बता दें, बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस क्रम में 17 मार्च को कुपवाड़ा जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबल ने एक पाकिस्तानी आतंकी को ढ़ेर किया था। इसके बाद कठुआ जिले में आतंकियों ने तीन निर्दोष नागरिकों को मौत के घाट उतारा था। इस घटना में मरने वालों में एक 14 साल का लड़का शामिल था।

इस घटना में मृतक की पहचान दर्शन सिंह (40), योगेश सिंह (32) और वरुण सिंह (15) के रूप में हुई थी। ये लोग 5 मार्च को बिलावर तहसील के लोहाई मल्हार में एक शादी समारोह से लौटकर वापस आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में ये सभी लोग लापता हो गए थे। इसके बाद पुलिस, सेना, सीआरपीएफ, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और विलेज डिफेंस गार्ड ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीनों लोगों के शवों को एक झरने से जब्त किया था।

Created On :   23 March 2025 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story