जम्मू-कश्मीर मुठभेड़: हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, दहशतगर्द हुआ ढेर, जानें क्या चीजें हुई बरामद?

हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, दहशतगर्द हुआ ढेर, जानें क्या चीजें हुई बरामद?
  • जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों में झड़प
  • आतंकी हुआ ढेर
  • गोला बारूद के साथ एके-47 हुई बरामद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में स्थित हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक आंतकी को मार गिराया गया था। उस आतंकी के पास से एके-47 और गोला-बारूद बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों को जानकारी दी गई थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद ही ऑपरेशन शुरू हो गया था। अधिकारियों की मानें तो, सुरक्षाबलों को सूचना दी गई थी कि इलाके में कुछ आतंकी मौजूद हैं, इसके बाद से ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

जचलदारा के क्रूम्हूरा गांव को सुरक्षाबलों की तरफ से घेर लिया गया था। इसके बाद से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। आतंकियों की तरफ से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद से ही सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में बदल गया था। अभी तक इस एनकाउंटर में में एक ी आतंकवादी मारा गया था। उस आतंकवादी के पास से एके-47, गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। लेकिन अब भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस का क्या है कहना?

जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, हंदवाड़ा के क्रुम्हूरा जचलदारा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है। पुलिस और सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़े -'एप्पल' भारत में निर्यात के लिए एयरपॉड्स का उत्पादन शुरू करने की तैयारी में

और कहां हुई थी मुठभेड़?

बता दें, 19 जनवरी को सोपोर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भी मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेर लिया था। लेकिन दोनों ही आतंकी भागने में कामयाब रहे थे। पुलिस ने बताया है कि जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबल सोपोर के जालोरा गुज्जरपति में सर्च ऑपरेशन कर रहे थे। इस समय ही आतंकियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी।

Created On :   17 March 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story