जम्मू कश्मीर में आया भूकंप: रात में कांपी बारमूला की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई भूकंप की तीव्रता
- भूकंप से कांपा जम्मू-कश्मीर का बारमूला
- रात 9 बजे करीब महसूस किए गए झटके
- डर के मारे घर से बाहर निकल आए लोग
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। नेशनल सेंटर पर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसके बारे में बताया कि बारामूला में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके 9 बजकर 6 मिनट पर महसूस किए गए। अभी तक इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप जिस समय आया उस समय लोग अपने घरों में थे। अचानक धरती कांपने लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया और घर से बाहर निकल आए।
अक्टूबर-नवंबर में भी आया था भूकंप
इससे कुछ दिनों पहले भी जम्मू-कश्मीर की धरती भूकंप से थर्राई थी। 20 अक्टूबर को राज्य के डोडा मेंभूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके कुछ समय बाद दोबारा भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई थी। इसके बाद पिछले महीने यानी नवंबर की 19 तारीख को डोडा में फिर से भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.3 थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 नवंबर को शाम करीब सवा 6 बजे चिनाबा घाटी में जोरदार महसूस किए गए थे।
2005 में आया था विनाशकारी भूकंप
2005 ये साल है जिसे कश्मीर घाटी के लोग कभी नहीं भूल सकते। इस दिन लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिनकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.9 और 4.8 आंकी गई थी। इसके बाद 8 अक्टूबर, 2005 को कश्मीर में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भीषण भूकंप ने कश्मीर में तबाही मचाई थी, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे।
Created On :   27 Dec 2024 11:17 PM IST