जम्मू-कश्मीर में भीषण हादसा: बांदीपोरा में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 जवानों की मौत, कई जख्मी

बांदीपोरा में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 जवानों की मौत, कई जख्मी
  • जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा
  • सेना का वाहन हुआ दुर्घटना का शिकार
  • 2 की मौत, कई घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा हो गया है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में शनिवार (4 दिसंबर) को भारतीय सेना का एक वाहन खाई में गिर गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 4 जवानों ने अपनी जान गंवा दी। जब्कि कई बुरी तरह जख्मी हैं। हादसे की सूचना मिलते ही, रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। फिलहाल खाई से जवानों को बचाने का कार्य जारी है। आपको बता दें कि, इस हादसे के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़े -पुंछ नियंत्रण रेखा पर अत्याधुनिक ड्रोन आतंकवादियों की नापाक हरकतों को विफल करने में साबित हो रहे मददगार

क्या इस मामले में है कोई आतंकी एंगल?

फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह सिर्फ एक हादसा था या इसमें कोई आतंकी एंगल है। पुलिस इसी बात की जांच-पड़ताल में लगी हुई है।

यह भी पढ़े -वैष्णो देवी रोप-वे प्रोजेक्ट पर तारिक हमीद कर्रा ने कहा - 'हम विकास के विरुद्ध नहीं, सरकार गरीबों पर ध्यान दे'

पहले भी हुआ था हादसा

कुछ दिनों पहले भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इंडियन आर्मी का एक वाहन तीन सौ फिट गहरी खाई में जा गिरा था। इस सड़क हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई थी।

पुंछ में एक और बड़ा हादसा

पुंछ जिले में 31 दिसंबर 2024 को एक और हादसा हुआ था। भारतीय जवानों से भरा वाहन ऑपरेशनल ड्यूटी पर जा रहा था। उसी दौरान वाहर सौ फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 5 जवानों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, 5 बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।

Created On :   4 Jan 2025 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story