जम्मू-कश्मीर हादसा: किश्तवाड़ में भीषण हादसा, खाई में गिरा वाहन, 4 लोगों की मौत, 2 लापता

किश्तवाड़ में भीषण हादसा, खाई में गिरा वाहन, 4 लोगों की मौत, 2 लापता
  • किश्तवाड़ में खाई में गिरा वाहन
  • 4 लोगों की मौत
  • जितेंद्र सिंह ने जताया शोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में रविवार (5 जनवरी) को भीषण हादसा हुआ है। किश्तवाड़ के पाडर में एक वाहन खाई में गिर गया। जिसमें चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जब्कि दो लोग फिलहाल लापता बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव अभियान में जुटी है। बता दें कि, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है।

नदी में गिरा वाहन

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बाता कि एक कार पहाड़ से स्लिप हो गई और सीधे नदी में जा गिरी। जिसमें 4 लोग मारे गए। वाहन चालक के सहित 2 लोग लापता हैं।

जितेंद्र सिंह ने जताया शोक

जितंद्र सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा- अभी-अभी यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में सवार 4 यात्री मौके पर ही मृत पाए गए हैं। चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति

यह भी पढ़े -दिल्ली में कोरहे का अलर्ट जारी, यूपी में आने वाले दिनों में पड़ेगी भीषण ठंड, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

कल भी हुआ था हादसा

आपको बता दें कि, शनिवार (4 जनवरी) को भी जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा हुआ था। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में भारतीय सेना का एक वाहन खाई में गिर गया था। इस हादसे में 4 जवानों ने अपनी जान गंवा दी। जब्कि कई बुरी तरह जख्मी हुए। हादसे की सूचना मिलते ही, रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

Created On :   5 Jan 2025 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story