पत्नी की अपील: जेल में बंद यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर मांगी मदद

जेल में बंद यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर मांगी मदद
  • जेल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं यासीन मलिक
  • 35 साल पुराने मामले में भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का मुकदमा
  • एनआईए सजा-ए-मौत की मांग की
  • जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकी फंडिंग केस में जेल में बंद जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। हुसैन ने मदद के साथ साथ राहुल से सदन में बहस शुरू करने की गुजारिश की है। मुशाल हुसैन मलिक ने दावा किया कि यासिन मलिक जम्मू और कश्मीर में शांति ला सकते हैं। हुसैन के खत से देश में एक नई चर्चा शुरू हो गई है। यासीन तिहाड़ जेल में बंद है। मुशाल ने अपने पत्र में बीजेपी सरकार पर पति को प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है।

मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की पूर्व सहायक मुशाल हुसैन ने यासीन मलिक के खिलाफ तीन दशक पुराने देशद्रोह के एक केस का जिक्र किया है। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने हुसैन के पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है। पत्रकार द्वारा मुशाल लिखित पत्र में राहुल गांधी से अपने पति यासीन मलिक को बचाने की अपील की है।

आपको बता दें एनआईए ने 2017 के आतंकी फंडिंग केस में मलिक समेत कई लोगों के खिलाफ चार्ज शीट दायर की थी। ट्रायल कोर्ट ने 2022 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। दिल्ली हाई कोर्ट में एनआईए की ओर से दायर अपील पर यासीन मलिक खुद बहस कर रहे हैं। एनआईए मौत की सजा की मांग कर रही है।

Created On :   7 Nov 2024 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story