चीन में टेंशन, भारत सतर्क!: चीन में फैल रहे HMPV वायरस पर भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर, जानिए कितना खतरनाक है यह वायरस

चीन में फैल रहे HMPV वायरस पर भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर, जानिए कितना खतरनाक है यह वायरस
  • HMPV वायरस पर भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर
  • नए वायरस का पूरा नाम Human Metapneumovirus
  • नए वायरस को लेकर NCDC सर्तक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बाद अब चीन में नए वायरस की पहचान की गई है। जिसे लेकर भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी नजर बनाए हुए हैं। देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत काम करने वाली नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने चीन में आए नए वायरस को लेकर सतर्कता बरतने को भी कहा है। जानकारी मिली है कि चीन में आया वायरस कोरोना की तरह की एक मौसमी वायरस है। जिसके लक्षण भी मौसमी बीमारियों की तरह लग रहे हैं।

वायरस का नाम HMPV

चीन में पाए गए नए वायरस को HMPV या (Human Metapneumovirus) नाम दिया गया है। एनसीडीसी ने कहा, " हम हालात पर बराबर नजर बनाए हुए हैं, जानकारी जुटाई जाएगी और उसके हिसाब से आगे का अपडेट दिया जाएगा।" सूत्रों के मुताबिक, 16-22 दिसंबर के आंकड़ों में देखा गया है कि सांस संबंधी वायरस जैसे कि मौसमी इन्फ्लुएंजा, राइनोवायरस, राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) और HMPV के मामलों में हाल ही में बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल चीन में सांस संबंधी बीमारियां कम हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में चीन और इसके आसपास वाले देशों में सर्दियों के दौरान सांस संंबंधी समस्याएं बढ़ेंगी।

अर्जुन डांग ने किया सतर्क

डांग्स लैब के सीईओ डॉक्टर अर्जुन डांग ने कहा कि चीन में फैल रहे एचएमपीवी की पहचान के लिए भारत में तुरंत एक सिस्टम बनाई जाए। डॉक्टर अर्जुन डांग ने कहा कि HMPV वायरस के बारे में ज्यादा बात नहीं की जा रही है, लेकिन मौसम बदलने पर वैश्विक स्तर पर इससे पीड़ित सांस संबंधी मरीजों में बढ़ोतरी देखी जाती है।

डॉक्टर डांग ने कहा उनके लैब में फ्लू सीजन के दौरान HMPV के मामले देखे गए हैं। इस वायरस की समस्या छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में ज्यादा देखी जाती है। डॉक्टर डांग ने कहा कि HMPV के लक्षण अन्य सांस संबंधी वायरस के समान होते हैं और अगर इसके प्रकोप को जल्दी नियंत्रित नहीं किया गया तो यह हेल्थ सिस्टम पर बड़ा बोझ डाल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि 'पोलिमरेस चेन रिएक्शन (PCR)' टेस्ट से HMPV का इलाज किया जा सकता है।

Created On :   3 Jan 2025 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story