घुसपैठ की कोशिश नाकाम: भारतीय सेना ने घुसपैठ कर रहे 3 आतंकियों को किया ढेर, इलाके में अभी ऑपरेशन जारी
- भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर
- घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे आंतकवादी
- इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने एलओसी के पास देश की सीमा में घुस रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। अभी भी सेना का ऑपरेशन जारी है। जम्मू-कश्मीर में इन दिनों काफी ज्यादा आतंकवादी घटना देखी जा रही है। इस बीच रविवार को भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास केरन सेक्टर में आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद सेना ने केरन सेक्टर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकवादियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। साथ ही, सेना का अभी इलाके में ऑपरेशन जारी है।
जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे हैं आतंकवादी हमले
बता दें कि, बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना में बढ़ोतरी देखी गई है। इसी महीने के 8 जुलाई को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के ग्रुप ने गश्ती कर रहे सेना पर घात लगाकर हमला किया था। जिसके चलते पांच जवान शहीद हो गए। वहीं इस घटना में पांच आठ जवान घायल भी हुए थे।
जम्मू कश्मीर के राजौरी में स्थिति ठीक नहीं है। यहां सेना के शिविर पर भी आतंकवादी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सेना की ओर से भी लगातार मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। हाल ही में राजौरी में सेना के पोस्ट पर हमला हुआ। जिसमें एक जवान घायल हो गए थे। आतंकवादियों ने यहां पर तैनात जावानों पर फायरिंग की थी।
Created On :   14 July 2024 9:45 PM IST