Budget 2025: बजट के आंकड़ों से नहीं कुंभ में मौते के आंकड़ों से है मतलब, बजट के बाद अखिलेश समेत इन मंत्रियों ने साधा निशाना
![बजट के आंकड़ों से नहीं कुंभ में मौते के आंकड़ों से है मतलब, बजट के बाद अखिलेश समेत इन मंत्रियों ने साधा निशाना बजट के आंकड़ों से नहीं कुंभ में मौते के आंकड़ों से है मतलब, बजट के बाद अखिलेश समेत इन मंत्रियों ने साधा निशाना](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/01/1399484-vipaksh.webp)
- वित्त मंत्री सीतारमण ने किया बजट पेश
- अखिलेश यादव ने साधा निशाना
- इन मंत्रियों ने भी रखी अपनी राय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने बजट पेश किया है। जिसको लेकर विपक्ष की पार्टियां लगातार निशाना साध रहे हैं। अखिलेश यादव का बयान सामने आया है कि बजट का नहीं बल्कि महाकुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा चाहिए। वहीं अन्य विपक्षी दल भी इस बजट की जमकर निंदा कर रहे हैं और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं।
अखिलेश यादव का क्या है कहना?
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हमारे लिए आज बजट के आंकड़ों से ज्यादा जान गंवाने(महाकुंभ भगदड़ में) वालों के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं। जो सरकार जान गंवाने वालों, लापता लोगों के आंकड़े नहीं दे सकी। जिस सरकार को ये बताने में 17 घंटे से ज्यादा लग गए कि भगदड़ मची, लोगों की जान चली गई। जिनके पास ये सपना नहीं है, विजन नहीं है कि महाकुंभ के लिए कितना इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए, जब 40 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था करनी थी, तो आपने क्या व्यवस्था की? ये सरकार झूठी है, जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सकती, आज के बजट में उसका हर आंकड़ा झूठा है।
डिंपल यादव ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, "बजट में कुछ भी नया नहीं था। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालुओं का ब्यौरा दे। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह त्रासदी के पीछे का कारण बताएं और यह भी बताएं कि क्या वे इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करेंगे।"
पप्पू यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, "आप(भाजपा) वही बात फिर से उठाते हैं जो आप 10 बार कह चुके हैं, कुछ नया कभी नहीं होता। आपने 12 लाख तक की आय वालों को टैक्स में छूट दी, और यहां आपने 25 लाख आय वालों पर 30-40% टैक्स बढ़ा दिया, आप पहले से ही जनता से पैसा ले रहे हैं। आशा, आजीविका पर कोई चर्चा नहीं। शिक्षा पर कोई चर्चा नहीं। बिहार का सिर्फ जिक्र होता है, बिहार पर कोई चर्चा नहीं होती। क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला, विशेष पैकेज मिला? क्या कारखाने लगाने, पलायन पर कोई बात हुई?"
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का क्या है कहना?
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने पर कहा,"ये बजट निराशाजनक है और सबसे बड़ी बात है कि ये सरकार असंवेदनशील हो गई है हमने आवाज उठाई कि महाकुंभ में कई लोगों की जान गई है और कुंभ मेले में ये संवेदना व्यक्त करने के लिए तैयार नहीं है शोक प्रस्ताव तक लाने को तैयार नहीं है।'
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने दी अपनी राय
TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है. जैसा कि आप जानते हैं कि इस साल बिहार में चुनाव हैं, इसलिए उसे ध्यान में रखते हुए बिहार के लिए बजट पेश किया गया है। बिहार को सब कुछ दिया गया है। जुलाई 2024 में जब बजट पेश किया गया था, तब आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए सब कुछ किया गया था। पिछले 10 सालों से भाजपा सत्ता में है बंगाल को कुछ नहीं मिला, यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।"
Created On :   1 Feb 2025 5:11 PM IST