Weather Alerts: इस साल गर्मी मचाएगी तांडव, अप्रैल से जून के बीच पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

इस साल गर्मी मचाएगी तांडव, अप्रैल से जून के बीच पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
  • इस साल देश में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी
  • अधिकांश राज्यों में चलेगी लू
  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इस साल अप्रैल से जून के बीच सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया इस गर्मी के मौसम में देश के अधिकांश हिस्से का तापमान औसत से ज्यादा रहेगा। जबकि पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य रह सकता है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी अधिक रहने की संभावना है। आईएमडी हेड के मुताबिक भारत के उत्तर, पूर्व, मध्य और उत्तर-पश्चिम में अधिक दिनों तक लू चलने की भी संभावना है।

इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी

आईएमडी के मुताबिक अप्रैल से लेकर जून के महीने तक देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी कहर बरपाएगी। इस दौरान राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक व तमिलनाडु के उत्तरी हिस्सों में सामान्य से अधिक लू के दिन रह सकते हैं। खास तौर से पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 10 से 11 दिन लू पड़ने की संभावना जताई गई है।

कैसी हैं सरकार की तैयारियां?

आईएमडी के अलर्ट के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को अस्पतालों में लू और गर्मी से जुड़ी बीमारियों के इलाज की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना के बीच विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस साल गर्मी की वजह से बिजली की मांग में 9 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले साल, 30 मई को भारत की बिजली मांग 250 गीगाबाइट तक पहुंच गई थी, जो अनुमान से 6.3 फीसदी ज्यादा थी।

Created On :   1 April 2025 12:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story