आईएमडी के 150 साल पूरे: आईएमडी की तरफ से भेजे हुए इंविटेशन को बांग्लादेश ने ठुकराया, सेमिनार में ना शामिल होने का लिया फैसला

आईएमडी की तरफ से भेजे हुए इंविटेशन को बांग्लादेश ने ठुकराया, सेमिनार में ना शामिल होने का लिया फैसला
  • बांग्लादेश ने भारत से भेजे गए इंविटेशन को किया मना
  • आईएमडी के 150 साल हो गए हैं पूरे
  • 14 जनवरी को दिल्ली के मंडपम में आयोजित होगा सेमिनार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के मौसम विज्ञान विभाग के 150 साल पूरे हो गए हैं। जिसको मनाने के लिए भारत में सेमिनार का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें देश से विभाजित हुए पड़ोसी देशों के अधिकारियों को बुलाया जा रहा है। भारत ने बांग्लादेश को भी सेमिनार में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा था। लेकिन बांग्लादेश ने उस आमंत्रण को ठुकरा दिया है। बता दें, मौसम से संबंधित सारी जानकारी देने वाली संस्थान का नाम आईएमडी है। जिसका पूरा नाम भारतीय मौसम विज्ञान विभाग है। जिसको 150 साल पहले स्थापित किया गया था।

पाकिस्तान होगा शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक, आईएमडी के 150 साल पूरे होने पर दिल्ली में एक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अविभाजित भारत का हिस्सा रहने वाले पड़ोसी देशों को इंविटेशन भेजा जा रहा है। जिसमें पाकिस्तान शामिल होने को तैयार है। हालांकि, बांग्लादेश ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है।

1 महीने पहले दिया था निमंत्रण

बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग (बीएमडी) के निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने एक महीने पहले आईएमडी से निमंत्रण मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हमें अपनी 150वीं वर्षगांठ समारोह में आमंत्रित किया है। हम अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं और उनके साथ सहयोग करना जारी रखना चाहते हैं। मोमिनुल ने मीडिया से बात करते दौरान बताया कि, हम इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं क्योंकि सरकार की तरफ से कहा गया है कि, वित्तपोषित और बिना जरूरी विदेशी यात्राओं को कम करने की जरूरत है।

कहां भेजा गया निमंत्रण?

ब्रिटिश काल के समय 15 जनवरी, 1875 में आईएमडी की स्थापना की गई थी। जिसके अब 150 साल पूरे हो गए हैं। इसकी स्थापना साल 1864 में कोलकाता में आए चक्रवात और 1866 और 1871 में मानसून की लगातार विफलता के बाद की गई थी। आईएमडी बिल्कुल सामान्य ढांचे के रूप में शुरू हुआ, जिसने आज मौसम पूर्वानुमान, संचार और वैज्ञानिक नवाचार का केंद्र बन गया है। मौसम विज्ञान विभाग के 150 साल पूरे होने पर एक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश के साथ अविभाजित भारत का हिस्सा रहे पड़ोसी देशों को भी इंविटेशन भेजा गया है। इस सेमिनार के लिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमार, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

Created On :   11 Jan 2025 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story