संध्या थिएटर भगदड़ मामला: अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने भेजा समन, आज सुबह होगी पूछताछ

अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने भेजा समन, आज सुबह होगी पूछताछ
  • अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने भेजा समन
  • आज सुबह 11 बजे होगी पूछताछ
  • भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में फिल्म 'पुष्पा-2' के एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। इस बीच हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ समन जारी किया है। जिसके मुताबिक, उन्हें मंगलवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि, 4 दिसंबर को हैदराबाद में फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी। जिसके चलते एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं, महिला के बेटा भी भगदड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया था। बच्चा अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

फिल्म निर्माता ने 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर लोग एक्टर अल्लू अर्जुन को देखने को लिए पहुंचे थे। काफी बड़ी संख्या में भीड़ की मौजूदगी के चलते यह हादसा हुआ। इधर, हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता के दावे का खंडन करते हुए कहा है कि 4 दिसंबर को जब संध्या थिएटर में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी तो इसकी सूचना अल्लू अर्जुन को दी गई थी, लेकिन उन्होंने थिएटर से निकलने से इनकार कर दिया।

सोमवार को 'पुष्पा-2' निर्माताओं ने भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की। फिल्म निर्माता नवीन यरनेनी उस अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक महिला के आठ वर्षीय बेटे का इलाज जारी है। फिल्म निर्माता ने परिवार को चेक सौंपा। इसके बाद उन्होंने महिला की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चेक महिला के पति को सौंप दिया गया है। क्योंकि, वह परिवार की मदद करना चाहते हैं। बता दें कि, बीते दिन एक्टर अल्लू-अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ हुई। जिसके बाद एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा गई है।

Created On :   23 Dec 2024 11:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story