Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में रविवार शाम को अचानक कैसे लगी भीषण आग? यूपी सरकार ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी

महाकुंभ मेले में रविवार शाम को अचानक कैसे लगी भीषण आग? यूपी सरकार ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी
  • रविवार को महाकुंभ मेले में लगी थी भीषण
  • यूपी सरकार ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी
  • महाकुंभ में लगी आग पर पाया गया काबू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेले में रविवार शाम को कई टेंट में अचानक आग लग गई। जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके चलते आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच यूपी सरकार की ओर से प्रेस नोट जारी किया गया है। जिसमें आग लगने के कारणों के बारे में बताया गया है। प्रेस नोट के मुताबिक, रविवार (19 जनवरी) के दिन महाकुंभ मेला के सेक्टर नं. 19 पुराना रेलवे ब्रिज के पास मध्य थाना क्षेत्र कोतवाली घूंसी अंतर्गत करपात्री जी के शिविर के समीप गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर की रसोई में समय करीब 16.10 बजे आग लगाी। जिसके बाद फायर बिग्रेड की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची।

इस प्रेस नोट में बताया गया कि फायर सर्विस द्वारा स्थानीय कल्पवासियों व पुलिस के सहयोग से आग को समय करीब 17.00 बजे बुझा लिया गया है। गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो जाने के कारण आग लगने की बात सामने आई है। आग लगने से रसोई में रखे करीब 2 गैस सिलेंडर फट गये तथा 40 घास-फूंस की झोपड़ियां और संजीव प्रयागवाल के 6 टेंट जल गए। इस आग के दौरान भागते समय जसप्रीत के पैर में चोट लग गई और वह घायल होकर अचेत हो गया।

जसप्रीत को अचेत होने पर इलाज हेतु एंबुलेंस के माध्यम से महाकुमेला अन्तर्गत केन्द्रीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात अग्रिम उपचार हेतु जसप्रीत उपरोक्त को स्वरूपरानी मेडिकल कालेज प्रयागराज भेज दिया गया है। चिकित्सकों द्वारा घायल की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है, आग लगने से टेंटो में रखे दैनिक उपयोग की वस्तुएं बिस्तर, चारपाई, कंबल, कुर्सी, मेज आदि जल कर नष्ट हो गए।

इधर, घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की। इसके बाद सीएम योगी ने पीएम मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी। बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज में ही थे। जिसके चलते वह खुद मौके पर पहुंच गए।

महाकुंभ में लगी आग पर पाया गया काबू

बता दें कि, आग की वजह से टेंट में रखे सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे थे। जिसके चलते आग की लपटे दूर से भी देखने को मिल रही थी। आग का घुआं भी काफी विकराल लग रहा था। इस आग से कई सारे टेंट जलकर राख हो गए। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बड़े खतरे को टाल दिया। महाकुंभ सेक्टर 19 और सेक्टर 5 के बॉर्डर पर ओल्ड जीटी रोड क्रॉसिंग के पास ही ये भयानक आग लगी थी। सबसे पहले विवेकानंद शिविर में आग लगी थी, किसी चिंगारी या बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। आग लगने से यह शिविर पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

महाकुंभ क्षेत्र में आग इतनी ज्यादा तेज थी कि, इसमें करीब 20 से 25 टेंट जल गए हैं। ये आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी थी। जो कि फैलकर कुंभ के मेले तक पहुंच गई थी। लेकिन प्रशासन ने तुरंत ही राहत बचाव का काम तेजी से शुरू कर दिया था और ये पक्का किया जा रहा था कि, वहां कोई भी फंसा ना रह जाए।

आसपास के शिविरों को भी कराया गया खाली

साथ ही, आसपास के दूसरे शिविरों को भी खाली कराया गया था। आग ने कई शिविरों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। लेकिन आग पर काबू पा लिया गया था। साथ ही, किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने की जानकारी नहीं मिली है। महाकुंभ में लगी आग में 6 सिलिंडर फटे और बाकी सिलिंडर निकाल लिए गए थे। बता दें, लगभग 10000 SQ फीट एरिया में आग लगी थी, जिसके चलते पूरे क्षेत्र का कपड़ा जल गया है सिर्फ बांस-बल्ली ही बचे हैं। इस आग पर काबू पाने के लिए करीब 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आई थीं।

Created On :   20 Jan 2025 12:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story