सड़क दुर्घटना: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और कार की हुई टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और कार की हुई टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल
  • जयपुर में भीषण सड़क हादसा
  • रोडवेज बस और कार की हुई टक्कर
  • 8 लोगों की मौत, कई घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसके चलते 8 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। घटना जयपुर के दूदू इलाके में हुई है। जिसके चलते घटना के आसपास भीड़ जमा हो गई।

दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक, रोडवेज बस और कार के बीच भीषण भिड़ंत हुई है। रोडवेज बस का टायर फटने के लिए चलते बेकाबू बस कार से टकरा गई। जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ।

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी। इस दौरान ईको कार बस के पास चल रही थी। अचानक रोडवेज बस का टायर फट गया। जिसके चलते पीछे आ रही कार रोडवेज बस में घुस गई। हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस में सवार लोग घायल हुए हैं। जिन्हे अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की शिकार हुई कार के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे। एनएच- 48 मोखमपुरा के पास यह हादसा हुआ है। जिसकी कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। अभी पता नहीं लग पाया है कि कार सवार कहां जा रहे थे। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि कार सवार लोग महाकुंभ में जा रहे थे।

Created On :   6 Feb 2025 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story