Guidelines For hMPV: चीन में फैल रहे जानलेवा hMPV वायरस पर भारत की पैनी नजर, जारी की गाइडलाइन

चीन में फैल रहे जानलेवा hMPV वायरस पर भारत की पैनी नजर, जारी की गाइडलाइन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क चीन में फैल रहे जानलेवा ह्यूमन मेटानिमोवायरस (hMPV) से एक बार फिर कोरोना काल की यादें ताजा हो गई हैं। लोगों को डर है कि कही ये भी वैश्विक महामारी कोविड19 की तरह ही बड़ा रूप धारण न कर ले। यही वजह है कि भारत में भी इस वायरस पर पैनी नजर रखी जा रही है। भारत सरकार ने इसे लेकर कहा कि देश इस वायरस निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि इस वायरस से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं, तेलंगाना सरकार ने भी इस वायरस को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि, राज्य में अब तक इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है।

तेलंगाना हेल्थ मिनिस्ट्री (स्वास्थ्य विभाग) ने साफ किया कि चीन से आ रही ह्यूमन मेटानिमोवायरस की खबरों को लेकर राज्य में सतर्कता से नजर रखी जा रही है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर स्थिति की निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सावधानियों का पालन करें।

अभी तक कोई मामला नहीं आया सामने

तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में मौजूद श्वसन संक्रमणों का डेटा विश्लेषण किया। विभाग ने इनमें पाया कि दिसंबर 2024 की तुलना में दिसंबर 2023 में संक्रमण के मामलों में कोई उल्लेखनीय बढ़ोतरी नहीं हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से श्वसन संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतने का आग्रह किया है।

गाइडलाइन की जारी

  • खांसते या छीकते समय मुंह और नाक को रूमाल या टिश्यू से कवर करें।
  • अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोएं या फिर सैनिटाइज़र का यूज करें।
  • भीड़भाड़ वाली जगहों में जानें से बचें।
  • बीखार से पीड़ित लोगों से दूरी बनाएं।
  • बुखार, खांसी या छींक आने पर सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।
  • पर्याप्त पानी पिएं और पौष्टिक भोजन करें।
  • सभी स्थानों पर पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित करें।
  • बीमार होने पर घर पर रहें और दूसरों के संपर्क को सीमित करें।
  • कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद लें।

क्या बोला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में hMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के फैलने की आशंका के चलते फैले तनाव के बीच लोगों से शांत रहने का आग्रह किया। इसके साथ ही सरकार ने आश्वासन दिया कि भारत सांस से संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और चीन में भी स्थिति सामान्य है।

भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के डीजीएचएस और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के निदेशक ने इसे लेकर बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा कि Metapneumovirus (hMPV) एक सामान्य श्वसन संक्रमण वायरस है, जो सर्दियों के मौसम में सर्दी और फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है। यह विशेषकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है।

Created On :   4 Jan 2025 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story