झारखंड की कमान सोरेन के हाथ: हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली सीएम पद की शपथ, राहुल गांधी-खड़गे सहित इंडिया के तमाम दिग्गज नेता थे मौजूद

हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली सीएम पद की शपथ, राहुल गांधी-खड़गे सहित इंडिया के तमाम दिग्गज नेता थे मौजूद
  • हेमंत सोरेन ने ली शपथ
  • रांची के मोरहाबादी ग्राउंड हुआ समारोह
  • इंडिया के तमाम नेता थे शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख हेमंत सोरेन गुरुवार (28 नवंबर) को शपथ ली है। यह चौथी बार है जब सोरेन के हाथों झारखंड की कमान आई है। राज्य की राजधानी रांची के मोरहाबादी ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। शपथ ग्रहण के दौरान इंडिया के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। इनमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़े और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शामिल थे। इसके अलावा 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े -सीएम की शपथ के तुरंत बाद शहीद अग्निवीर के आश्रित को नियुक्ति पत्र और 10 लाख मुआवजा देंगे हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन का 'एक्स' पोस्ट

यह भी पढ़े -साहिबगंज में अवैध खनन मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मचा

इंडिया की शानदार जीत

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान शनिवार (23 नवंबर) को हुआ था। इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर बहुमत से सरकार बनाई। वहीं, राज्य से एनडीए का सूपड़ा साफ हो गया। कुल 81 विधानसभा सीटों में से इंडिया के पास 56 और एनडीए के खाते में 24 सीटें आईं। अन्य को 1 सीट मिली। जेएमएम के खाते में 34 सीटें आई हैं। बीजेपी ने 21, कांग्रेस ने 16,आरजेडी ने 4, कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 2, एजेएसयूपी ने 1, एलजेपीआरवी ने 1, जलकम ने 1, जोडी (यू) ने 1 सीट जीतीं।

Live Updates

Created On :   28 Nov 2024 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story