Arvind Kejriwal's Daughter Wedding: अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी आज, जानें कौन हैं दूल्हा जिससे हो रही है हर्षिता की शादी?

- अरविंद केजरीवाल की बेटी की है आज शादी
- हर्षिता की शादी हुई संभव जैन से
- 20 अप्रैल को होगा रिसेप्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की आज अपने आईआईटी बैचमेट संभव जैन से शादी की है। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के शंगरीला होटल में सगाई हुई है, जिसमें कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे। बात करें संभव जैन की तो, वे एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट हैं और हर्षिता के साथ हाल ही में एक स्टार्टअप शुरू किया है। बता दें, शादी कपूरथला हाउस में हुई है और 20 अप्रैल को रिसेप्शन होगा।
कौन-कौन था शादी में शामिल?
17 अप्रैल को दिल्ली के शंगरीला होटल में मेहंदी के साथ शादी के अन्य कार्यक्रम हुए थे। कार्यक्रम में बहुत ही कम लोग शामिल हुए थे। उसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए थे। इनके अलावा कुछ चुनिंदा लोग ही शादी में शामिल हुए थे।
कौन हैं संभव जैन?
केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन से हो रही है। संभव जैन एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संभव जैन और हर्षिता ने कुछ समय पहले ही स्टार्टअप भी शुरू किया था। दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते थे और अब शादी के बंधन में बंध गए हैं।
केजरीवाल की बेटी का शैक्षिक जीवन
हर्षिता केजरीवाल नोएडा दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपना स्कूल किया है ौर साल 2014 में आईआईटी-जेईई अडवांस्ड किया था, जिसमें उनकी 3322वीं रैंक आई थी। इसके बाद हर्षिता ने आईईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन कंप्लीट किया था और पढ़ाई के समय ही उनको कई कंपनियों से नौकरी के ऑफर भी मिले थे।
Created On :   18 April 2025 7:12 PM IST