भूकंप के झटके: गुजरात के कच्छ में कांपी धरती, रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.8
- पिछले कुछ दिनों में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए
- कच्छ जिला अति उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में आता है
- नये साल के पहले दिन भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
डिजिटल डेस्क, कच्छ। गुजरात के कच्छ में कांपी धरती। भूकंप के झटके आज शनिवार 4 जनवरी 2024 को शाम 4:37 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 बताई गई। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र कच्छ के दुधई के पास बताया गया है। भूकंप से किसी भी प्रकार की जानमाल नुकसान होने की सूचना नहीं है। कच्छ जिला अति उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है।
आपको बता दें इससे पहले नये साल के पहले दिन सुबह 10.24 बजे कच्छ में 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। जिसका केंद्र भचाऊ से 23 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था।
भूकंप अनुसंधान संस्थान (ISR) के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में भचाऊ के आसपास भूकंप के कई झटके महसूस हुए।
23 दिसंबर 2024 को कच्छ जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप
7 दिसंबर को 3.2 तीव्रता का भूकंप
18 नवंबर 2024 को कच्छ में 4 तीव्रता का भूकंप
15 नवंबर को उत्तर गुजरात के पाटन में 4.2 तीव्रता का भूकंप
आपको बता दें गुजरात के कच्छ में 26 जनवरी 2001 को भूकंप आया। ये भूकंप पिछले दो शताब्दियों में भारत में आया तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। गुजरात हाई रिस्क वाले भूकंप जोन में आता है।
Created On :   4 Jan 2025 7:20 PM IST