गुजरात पटाखा फैक्ट्री अपडेट: देवास पहुंचे मृतकों के शव, लिपटकर खूब रोया परिवार, हादसे में एमपी के दर्जनों लोगों ने गंवाई जान

देवास पहुंचे मृतकों के शव, लिपटकर खूब रोया परिवार, हादसे में एमपी के दर्जनों लोगों ने गंवाई जान
  • एमपी के देवास लाए गए मृतकों के शव
  • परिवार में छाया मातम
  • फैक्ट्री मालिक अरेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के बनासकांठा में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में भीषण हादसा हुआ जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 10 लोग मध्य प्रदेश के देवास के थे। सभी के शव गुरुवार (3 अप्रैल) को सुबह संदलपुर गांव लाए चा चुके हैं। नेमावर में सभी का अंतिम संस्कार होगा। मृतकों में 9 संदलपुर के निवासी थे। वहीं, 1 शख्स खातेगांव का था। शवों के घर पहुंचते ही परिवार वाले लिपट-लिपट कर रोने लगे। चरों ओर मातम छा गया। पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक को अरेस्ट कर लिया है।

SIT टीम करेगी जांच

गुजरात सरकार ने हादसे की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया है। एसआईटी टीम का नेतृत्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी भविन पंड्या करेंगे। टीम 15 दिनों में हादसे से जुड़ी रिपोर्ट बनानी होगी।

पीएम मोदी ने किया अनुग्रह राशि देने का एलान

प्रधानमंत्री कार्यालय के हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया गया- गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया मुआवजे का एलान

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा था कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है। इस मुश्किल समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। सीएम ने इसके साथ ही प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिवारों को चार लाख जबकि घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया।

Created On :   3 April 2025 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story