ग्रेटर नोएडा: गाड़ी उठाने आई क्रेन की टक्कर से छात्रा की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

गाड़ी उठाने आई क्रेन की टक्कर से छात्रा की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
  • ग्रेटर नोएडा में क्रेन की टक्कर से छात्रा की मौत
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में शनिवार को 22 वर्षीय छात्रा दिव्यांशी को उसकी गाड़ी उठा रही क्रेन से टक्कर लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक क्रेन सड़क पर लगी छात्रा की गाड़ी को उठाकर टो करके ले जा रही थी। 22 वर्षीय छात्रा दिव्यांशी शर्मा ने गाड़ी को टो करके ले जा रही क्रेन को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान छात्रा को क्रेन से टक्कर लग गई। टक्कर लगते ही छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर नॉलेज पार्क थाना मौके पर पहुंच जांच कर रही है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को दिव्यांशी शर्मा पुत्री कुलभूषण शर्मा निवासी निरंकारी कॉलोनी गुरु तेग बहादुर नगर दिल्ली अपनी गाड़ी नं डीएल 8सीए जेड8632 से डीटीसी कालेज, नॉलेज पार्क-3 में अपने दोस्तों के साथ पढ़ने आई थी, गाड़ी बंद हो जाने की वजह उसे क्रेन के जरिए उठाया जा रहा थी। क्रेन वाले ने गाड़ी टो करके गाड़ी की चाबी अपने पास रख ली। चाभी लेने के लिए दिव्यांशी उसके पीछे भागने लगी, भागते-भागते वह क्रेन से टकरा गई और सड़क पर गिर पड़ी, जिससे उसके चेहरे पर कुछ ‌चोटें आईं। मौके पर मौजूद दोस्तों ने उसे पास के प्रोमैक्स अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान दिव्यांशी ने दम तोड़ दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Dec 2023 3:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story