बैठक: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कल पुणे में होगी पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक

गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कल पुणे में होगी पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
  • पुणे में आयोजित होगी पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
  • पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक
  • महाराष्ट्र सरकार बैठक की मेजबानी में बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कल शनिवार 22 फरवरी को पुणे में आयोजित होगी पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक। पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की ये 27वीं बैठक है। परिषद की ये बैठक इस क्षेत्र में केंद्र और राज्यों के बीच विवादों और मुद्दों को सुलझाने के लिए एक मंच प्रोवाइड करेगी। आपको बता दें पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद में गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं।

आपको बता दें महाराष्ट्र सरकार बैठक की मेजबानी कर रही है। यह बैठक गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन अंतर राज्य परिषद सचिवालय द्वारा महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से आयोजित की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार बैठक में सदस्य राज्यों के सीएम और संघ राज्य क्षेत्र के प्रशासक के साथ साथ, प्रत्येक प्रदेश से दो वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे। बैठक में राज्य सरकारों और संघ राज्य क्षेत्र के मुख्य सचिव, सलाहकार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा केन्द्रीय गृह सचिव, सचिव अंतर राज्य परिषद और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।

राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15-22 के तहत साल 1957 में पांच क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री इन पांचों क्षेत्रीय परिषदों के अध्यक्ष होते हैं, जबकि संबंधित क्षेत्रीय परिषद में शामिल प्रदेश के सीएम तथा संघ राज्य क्षेत्र के प्रशासक/उपराज्यपाल इसके मेंबर होते हैं। क्षेत्रीय परिषद में शुमार सीएम हर साल बारी-बारी से इसके उपाध्यक्ष होते हैं। राज्यपाल द्वारा प्रत्येक राज्य से दो और मंत्रियों को परिषद के सदस्य के रूप में नॉमिनेट किए जाते है। नामित किया जाता है। प्रत्येक क्षेत्रीय परिषद ने मुख्य सचिवों के स्तर पर एक स्थायी समिति का भी गठन किया जाता है। क्षेत्रीय परिषदें, केंद्र और राज्यों और क्षेत्र में आने वाले एक या कई राज्यों से जुड़े मुद्दों को उठाती हैं। क्षेत्रीय परिषदें कई अहम व्यापक मुद्दों पर चर्चा करती हैं।

Created On :   21 Feb 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story