छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर मुठभेड़: 27 माओवादियों के मारे जाने की खबर, सुरक्षाबलों ने 16 शव और हथियार बरामद किए, मरने वालों में 1 करोड़ का इनामी भी शामिल

27 माओवादियों के मारे जाने की खबर, सुरक्षाबलों ने 16 शव और हथियार बरामद किए, मरने वालों में 1 करोड़ का इनामी भी शामिल
  • छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी कामयाबी
  • सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को किया ढेर
  • भारी मात्रा में हथियार किए बरामद

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रविवार से जारी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अब खत्म हो गई है। तलाशी अभियान जारी है। इस मुठभेड़ में 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों ने 16 के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद कर लिए हैं। मारे जाने वाले माओवादियों में 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति समेत कई कमांडर भी मारे गए हैं।

रविवार रात छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सुरक्षाबलों की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया था। सोमवार को गरियाबंद जिले के उड़ीसा की बॉर्डर से लगे भालू डिग्गी जंगल में दिनभर रुक-रुककर फायरिंग हुई जो कि मंगलवार देर शाम तक जारी रही। अभी भी करीब 1000 जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर रखा है। तलाशी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक पहले फोर्स ने 15-20 किमी का घेरा था, अब नक्सली 3 किमी में सिमट गए हैं। घेरे गए नक्सलियों की संख्या 60 है। सभी के मारे जाने की संभावना है। मुठभेड़ में एक जवान घायल भी हुआ है जिसे एयरलिफ्ट करके रायपुर लाया गया है। SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) जवान के पैर में गोली लगी है।

बता दें कि गरियाबंद जिले के उड़ीसा की बॉर्डर से सटे भालू डिग्गी जंगल में छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें 10 टीमों को मौके पर भेजा गया था। जिसमें तीन टीमें ओडिशा से, दो टीम छत्तीसगढ़ पुलिस से और 5 टीमें सीआरपीएफ टीमें इस ऑपरेशन में शामिल थीं।

जवान इलाके में सर्चिंग अभियान पर थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया था। 20 जनवरी को तीन आईईडी भी बरामद किए गए थे। वहीं इस घटना में मारे गए नक्सलियों के बारे में खबर है कि वे सेंट्रल कमेटी के हैं जो कि नक्सलियों के टॉप लीडर होते हैं।

इससे पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 16 जनवरी को मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 18 नक्सली मारे गए थे। इनमें सेंट्रल कमेटी मेंबर दामोदर भी था। दामोदर पर सरकार ने 50 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। जवानों ने मौके से 12 शव बरामद कर लिए थे वहीं बाकी 6 नक्सली अपने साथ ले गए थे।

Created On :   22 Jan 2025 12:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story