मध्यप्रदेश में फर्जी तरीके से अनुदान हासिल करने वालों पर एफआईआर

मध्यप्रदेश में फर्जी तरीके से अनुदान हासिल करने वालों पर एफआईआर
FIR.
  • मंत्री का फर्जी लेटर हैड बनाया
  • स्वैच्छानुदान निधि से निकाली राशि
  • एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
डिजिटल डेस्क, भोपाल । मध्य प्रदेश में मंत्री के फर्जी लेटर हैड के जरिए स्वैच्छानुदान निधि से राशि हासिल करने का मामला सामने आया है। यह मामला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह से जुड़ा है। मंत्री ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार. खाद्य एवं नागरकि आपूर्ति मंत्री के फर्जी लैटर हैड और हस्ताक्षर से मंत्री की स्वैच्छानुदान निधि से 40-40 हजार रुपए की राशि स्वीकृति के प्रकरण सामने आया है। इसके बाद मंत्री ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। मंत्री सिंह ने अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक को पत्र में लिखा है कि उनके लैटर हैड पर उनके फर्जी हस्ताक्षर करके शासकीय धन के गबन के उद्देश्य से तीन लोगों के नाम मंत्री स्वैच्छानुदान निधि से 40-40 हजार रुपए स्वीकृत किए गए।

बताया गया है कि मंत्री के इस फर्जी पत्र के आधार पर कलेक्टर अनूपपुर ने 12 जून 2023 को प्राप्त इस फर्जी और पत्र के आधार पर नेक मोहम्मद, सोमरा आधार एवं सुशांत कुमान सेन को उपचार के लिये 40-40 हजार रुपए स्वीकृत किये।

मंत्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शासकीय दस्तावेज के आधार पर शासकीय राशि के गबन के लिये षड़यंत्र के दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Jun 2023 9:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story