पटना में धरना प्रदर्शन: BPSC छात्रों को उकसाने की कोशिश में प्रशांत किशोर सहित 21 लोगों पर एफआईआर दर्ज, सुबह गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे अभ्यर्थी

BPSC छात्रों को उकसाने की कोशिश में प्रशांत किशोर सहित 21 लोगों पर एफआईआर दर्ज, सुबह गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे अभ्यर्थी
  • पटना में जारी है BPSC अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन
  • प्रशांत किशोर सहित 21 लोगों पर एफआईआर दर्ज
  • सुबह गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे अभ्यर्थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी पटना में रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। अब पुलिस ने प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली गई है।

प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया गया है। जिनमें अभ्यर्थियों को उकसाना, उन्हें सड़क पर लाकर हंगामा करने के लिए प्रेरित करना शामिल हैं। इसके चलते ही उनके खिलाफ गंभीर रूप से धाराएं लगाई गई हैं। अभी तक पूरे मामले में प्रशांत किशोर समेत 19 से अधिक नामजद और 600 से अधिक अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

जानें पूरा मामला

बता दें कि, पटना में बीते कई दिनों कई अभ्यर्थी बीपीएससी एग्जाम को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज वे सभी अभ्यर्थी गांधी मैदान से नीतीश सरकार से मुलाकात करने के लिए पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन बीच में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को रोकने की कोशिश की। हालांकि, अभ्यर्थी बैरिकेड्स तोड़कर आगे निकलने लगे। जिसके बाद पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास पानी की बौछारें शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया।

अभ्यर्थी बीपीएससी परीक्षा के री-एग्जाम को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस पर सियासत जोरों पर है। राज्य की लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभी विपक्षी नेता छात्रों से मिलने के लिए धरनास्थल पर भी पहुंच रहे हैं। बीते दिनों में आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी छात्रों से मिलने पहुंचे थे।

Created On :   29 Dec 2024 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story