बजट सत्र 2024-25: वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण पेश करेंगी मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट, जानें पूरा शेड्यूल

वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण पेश करेंगी मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट, जानें पूरा शेड्यूल
  • मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट
  • सुबह 11 बजे संसद में आम बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण
  • डीडी नेशनल और संसद टीवी पर होगा सीधा प्रसारण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश का आम बजट पेश होने में अब कुछ ही घंटों का समय शेष रह गया है। मंगलवार (23 जुलाई) की सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे सदन के पटल पर पेश करेंगी। वह लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी।

बता दें कि यह मोदी 3.0 सरकार का पहला आम बजट है। इस बजट से आम जनता से लेकर देश के उद्योगपतियों को काफी उम्मीदें हैं।

ऐसा होगा वित्त मंत्री का शेड्यूल

  • वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 8 से 9 बजे के बीच अपने आवास से निकलेंगी।
  • इसके बाद सुबह 9 बजे बजट टीम के साथ वित्तमंत्री का राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होते हुए गेट नंबर दो, नार्थ ब्लॉक में फोटो सूट होगा।
  • सुबह 10 बजे वित्त मंत्री और वित्त राज्य मंत्री का बजट के साथ संसद भवन में प्रवेश करते हुए फोटो शूट होगा।
  • सुबह सवा दस बजे कैबिनेट में पेश होगा बजट
  • सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • दोपहर तीन बजे बजट टीम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगीं वित्त मंत्री

यह भी पढ़े -प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के व्यापारियों को इस बार बजट से खास उम्मीद

इन प्लेटफॉर्मों पर होगा बजट का लाइव प्रसारण

बजट का लाइव स्ट्रीमिंग आप कई प्लेटफॉर्मों पर देख सकते हैं। इसका लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन और संसद टीवी पर होगा। इसके साथ ही दोनों ही सरकारी चैनलों के यूट्यूब चैनलों पर भी बजट का सीधा प्रसारण होगा। पीआईबी आधिकारिक यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर भी बजट का लाइव प्रसारण होगा। इसके अलावा वित्त मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.finmin.nic.in पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा।

वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म हो जाने के बाद आप बजट के डॉक्यूमेंट्स गवर्मेंट की ऑफिशियल वेबसाइट www.indiabudget.gov.in पर देख सकते हैं। यह हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ सकते हैं।

Created On :   22 July 2024 7:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story