कोलकाता रेप केस: कॉलेज में महिला डॉक्टरों को आत्म सुरक्षा करना सिखाया गया, कोलकाता रेप केस के बाद असम ने उठाया नया कदम
- डॉक्टरों के सुरक्षा के लिए असम में जारी हुई एडवाइजरी
- देर तक बाहर रहने के लिए रोक लगाई
- एडवाइजरी को नई सिरे से तैयार किया जाएगा
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता रेप केस के बाद असम के एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने महिला डॉक्टरों और ट्रेनी छात्राओं को एडवाइजरी दी है। जिसमें इन्हें हॉस्टल से बाहर अकेले निकलने या अकेले घूमने के लिए मना किया गया है। और कैंपस से बाहर से निकलने का एक निश्चित समय निर्धारित किया है। देर तक बाहर रहने के लिए रोक लगाई है। अनजान लोगों से बात करने के लिए भी मना किया गया है। आपको बता दें असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज में इस प्रकार की हिदायत कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्याकांड के बाद उठाया गया है। खबरों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि हुई है।
आपको बता दें असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज ने अपने अस्पताल के डॉक्टरों के सुरक्षा के लिए ये एडवाइजरी दी, हालांकि आज बुधवार को इसे रद्द कर दिया। बताया जा रहा है कि एडवाइजरी को नई सिरे से तैयार किया जाएगा।
एडवाइजरी में क्या था?
एडवाइजरी में बोला गया कि महिला डॉक्टरों और स्टूडेंट्स, अस्पताल के स्टाफ को देर रात तक हॉस्टल से बाहर नहीं रहना चाहिए। अनजान लोगों से बाते ना करें, सूनसान रास्तों में ना जाए। कहीं भी अकेले ना जाए जब तक जरूरी ना हो अपने रूम से बाहर ना निकले। बाहर जाने से पहले गार्ड्स या वार्डन को सूचना अवश्य दें। लोगों से बहस करने से बचें और ड्यूटी के समय शांती से काम करें ताकि माहौल खराब ना हो। हर समय अलर्ट रहें, अपना व्यवहार अच्छा रखें।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर भास्कर गुप्ता ने कहा कि वह किसी तरह की अनहोनी नहीं होने देना चाहते हमें हर हाल में इससे बचना है। इसलिए बचाव से अच्छा कोई विकल्प नहीं है। हमें छात्रों की सुरक्षा चाहिए इसलिए ये एडवाइजरी जारी कि है, पर छात्र इस बात पर नाराज है उनका कहना है कि मैनेजमेंट को हमें बाहर निकलने से मना करने के बजाए अपनी सुरक्षा को और बढ़ानी चाहिए।
कोलकाता में शुरू सीबीआई जांच
कोलकाता में आर.जी कर मेडिकल कॉलेज कि ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर जांच के लिए बुधवार को सीबीआई सरकारी अस्पताल पहुंची। आपको बता दें 9 अगस्त को 31वर्षीय ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव कॉलेज और अस्पताल के सेमीनार हॉल में मिला था। शुरुआती जांच में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसे लेकर देशभर में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
Created On :   14 Aug 2024 4:13 PM IST