आतंकियों से मुठभेड़: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया, दो और आतंकियों के घिरे होने का अंदेशा
- रविवार आधी रात से मुठभेड़ जारी
- गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया
- घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू की
डिजिटल डेस्क, जम्मू। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार को आधी रात से आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है। खबर है कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी,जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की। सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बांदीपोरा जिले के अरगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तीन पैरा, 13 राष्ट्रीय राइफल्स तथा बांदीपोरा पुलिस के जवानों ने गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
छिपे आतंकियों ने घेरा सख्त होता देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी गई है, ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल न हो सकें।
आपको बता दें 9 जून को जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था। घात लगाकर बैठे आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर तीर्थयात्रियों की बस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी। ये सबसे पहला हमला था। बस पर हमले करने वाले आतंकी पहाड़ी इलाके में छुपे हुए थे। इसके बाद मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ के एक गांव में आतंकी घुस आए थे.।आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अब तको दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ। इसके बाद डोडा में आतंकियों ने सेना के अस्थाई ऑपरेटिंग बेस पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।
डोडा के छत्रकला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में सेना के पांच जवान सहित कुल छह लोग घायल हुए। घायलों में एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) भी शामिल था. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद बुधवार को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में दो आतंकियों को देखा गया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है।
Created On :   17 Jun 2024 9:02 AM IST