सबसे बड़ी पार्टी के आगे सरेंडर!: एकनाथ शिंदे नहीं देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम! पूर्व सीएम के बयान के क्या हैं मायने?

एकनाथ शिंदे नहीं देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम! पूर्व सीएम के बयान के क्या हैं मायने?
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे का बड़ा दावा
  • सीएम फेस को लेकर दिए संकेत
  • मैं रोने वालों में से नहीं- शिवसेना प्रमुख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार होने के साथ-साथ सियासी हलचल भी मची हुई है। इस कड़ी में शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार (27 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने राज्य के सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिंदे ने संकेत दिया कि राज्य की कमान देवेंद्र फडणवीस को मिलेगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि- बीजेपी का फैसला मुझे मंजूर है। मुझे सीएम पद की लालसा नहीं।

शिंदे ने कहा- पीएम मोदी ने कल मुझे फोन किया था। मैंने उनसे कहा कि नई सरकार बनाने में मेरी तरफ से कोई दिक्कत नहीं खड़ी होगी। मेरे मन में सीएम पद की लालसा नहीं है। आप अपना निर्णय देखिए। महायुति और एनडीए के प्रमुख मिलकर जो निर्णय लेंगे वो मुझे मान्य होगा। मैंने नरेंद्र मोदी जी से कहा कि मेरे बारे में वाचार ना करते हुए महाराष्ट्र की जनता और राज्य का विचार करें। मैंने अमित शाह से भी यही बात कही है कि मेरी तरफ से कोई समस्या नहीं आएगी। आपका निर्णय अंतिम होगा।

मैं नाराज नहीं हूं- शिंदे

एकनाथ शिंदे ने कहा- हमें राज्य के लिए काम करना है, ये बड़ी जीत है। हम सभी ने जी जान लगा दी। हम लोगों के बीच गए, लोगों तक अपने काम पहुंचाए और सबने मन लगाकर काम किया। मैंने रोने वालों में से नहीं हूं बल्कि लड़ने वालों में से हूं, काम करने वालों में से हूं।

हम जनता के लिए रहे खड़े- शिवसेना प्रमुख

शिंदे ने कहा- महाराष्ट्र की जनता के हित में सरकार में होने के नाते क्या कर सकते हैं, वही सोचकर हमने काम किया है। हम जनता के लिए खड़े रहे और दोबारा राज्य को आगे ले जाना है। राज्य को केंद्र सरकार की मदद चाहिए होती और केंद्र की मदद लगती है। लाखों करोड़ों के फंड हमने केंद्र से लिए इसलिए मैं नरेंद्र मोदी सरकार का आभार जताता हूं।

मोदी-शाह को दिया धन्यवाद

एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि- मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को धन्यवाद देता हूं कि केंद्र सरकार से महाराष्ट्र सरकार को हर स्वरूप में मदद मिली, फंड मिले। राज्य में योजनाएं आईं और उद्योगों और निवेश हुआ।

Created On :   27 Nov 2024 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story