नियमों का उल्लंघन और जांच: ईडी ने कई राज्यों में अमेजन और फ्लिपकार्ट के मुख्य विक्रेताओं के परिसरों की तलाशी ली

ईडी ने कई राज्यों में अमेजन और फ्लिपकार्ट के मुख्य विक्रेताओं के परिसरों की तलाशी ली
  • दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और हरियाणा के पंचकूला में तलाशी अभियान
  • ई-कॉमर्स संस्थाएं बिक्री मूल्य को कर रही है प्रभावित
  • समान अवसर उपलब्ध न कराकर FDI नियमों का उल्लंघन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के कई मुख्य विक्रेताओं की ऑफिस पर छापा मारा है। ईडी ने ये छापा कई राज्यों में एक साथ मारा है। ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और हरियाणा के पंचकूला में रेड की। जांच एजेंसी ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के मुख्य विक्रेताओं के 19 परिसरों की तलाशी ली। ईडी ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ कई शिकायतों के आधार पर अपनी फेमा जांच शुरू की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तलाशी को लेकर ईडी का कहना है कि बाज़ार उपलब्ध कराने वाली ई-कॉमर्स संस्थाएं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं या सेवाओं के बिक्री मूल्य को प्रभावित करके तथा सभी विक्रेताओं को समान अवसर उपलब्ध न कराकर FDI नियमों का उल्लंघन कर रही हैं।

ईडी की तलाशी अभियान के पीछे का उद्देश्य कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों से कनेक्शन और सबूत ढूंढना है। कई कंपनियां ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के जरिए कई तरह की गड़बड़ियां करती है। हालांकि ईडी की रेड के बाद इन ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

खबरों के मुताबिक ये कोई पहला मौका नहीं है जब ये कंपनियां जांच एजेंसियों का सामना कर रही है, इससे पहले भी सितंबर में ये एजेंसियां भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के शिकंजे में आई थी। सीसीआई की जांच में सामने आया कि अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफार्मों पर विशिष्ट विक्रेताओं का पक्ष लेकर स्थानीय प्रतिस्पर्धा कानूनों का उल्लंघन किया था।

Created On :   7 Nov 2024 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story