ईडी का एक्शन: झारखंड में शराब घोटाले में ईडी ने कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया
- ईडी की बड़ी कार्रवाई
- प्रवर्तन निदेशालय ने कारोबारी योगेंद्र तिवारी को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, रांची। ईडी ने झारखंड शराब घोटाला में कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। उन्हें घोटाले का किंगपिन माना जा रहा है। शराब घोटाले में झारखंड में यह पहली गिरफ्तारी है। ईडी ने 23 अगस्त को राज्य में 34 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। योगेंद्र तिवारी के देवघर स्थित होटल सिद्धार्थ के सामने स्थित गोदाम, बंपास टाउन स्थित आवास पर भी छापामारा की गयी थी।
इन छापेमारियों के बाद ईडी के बुलावे पर योगेंद्र तिवारी 26 अगस्त को ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचे थे। यहां उनसे लंबी पूछताछ हुई थी। इसके बाद 11 सितंबर को उनसे दूसरी बार पूरे दिन पूछताछ हुई। ईडी को यह जानकारी मिली है कि जेल में बंद पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश व योगेंद्र तिवारी के बीच शराब की बिक्री के दौरान रुपयों का लेन-देन हुआ था।
बता दें कि प्रेम प्रकाश को ईडी ने 1,000 करोड़ के अवैध खनन घोटाले में पिछले साल ही गिरफ्तार किया था, तब से वह रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद है। झारखंड में शराब घोटाले की जांच के दायरे में कुछ आईएएस अफसरों के अलावा कई रसूखदार शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Oct 2023 8:57 AM IST