Hanumant Katha: धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में अपने विरोधियों पर साधा निशाना, कहा- 'हाथी चले बाजार कुत्ता भौंके हजार'

धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में अपने विरोधियों पर साधा निशाना, कहा- हाथी चले बाजार कुत्ता भौंके हजार
  • हनुमंत कथा का आज चौथा दिन
  • धीरेंद्र शास्त्री ने साधा अपने विरोधियों पर निशाना
  • कही ऐसी बात कि रह गए सब दंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में हो रही हनुमंत कथा के चौथे दिन उनका विरोध कर रहे नेताओं पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, मेरे बिहार आने पर वही लोग विरोध कर रहे हैं जिनको राम के नाम से दिक्कत है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि हम अपना काम बंद कर देंगे। उन्होंने बयान देते हुए कहा है कि, 'हाथी चले बाजार, कुत्ता भौंके हजार। जो भौंख रहे हैं उनको भौंकने दो उनसे ज्यादा भय नहीं है।'

बाबा बागेश्वर ने क्या कहा?

मीडिया से बातचीत के दौरान, बाबा बागेश्वर ने कहा है कि 'ये लड़ाई हिंदू आस्था की है और सनातन धर्म के अस्था और सनातन धर्म के अस्तित्व की तरफ है और हम इसको पूरी शक्ति से आगे बढ़ाेंगे।' हिंदू राष्ट्र को लेकर विपक्ष की तरफ से संविधान को लेकर जितने भी आरोप लगाए जा रहे हैं उनपर भी बाबा बागेश्वर ने कहा है कि, संविधान को बदलने की नहीं, बल्कि उसमें संशोधन करने की बात कही गई है। उन्होंने ये भी कहा है कि उनकी इसपर पीएम नरेंद्र मोदी से किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई है।

धीरेंद्र शास्त्री ने क्या सवाल किया?

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सवाल उठाते हुए कहा कि, 'जब 1947 में मजहब के नाम पर भारत के टुकड़े कर दिए गए थे और पाकिस्तान बना दिया गया था तो अब भारत तो हिंदू राष्ट्र घोषित करने में क्या आपत्ति है?'

हिंदू राष्ट्र के मांग के लिए बड़ा ऐलान

धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर देशभर में पदयात्रा निकालने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि, पहले ये यात्रा उत्तर प्रदेश से निकलेगी फिर बिहार में। उन्होंने आगे कहा कि, ये यात्रा एक यात्रा ही नहीं बल्कि हिंदू समाज की एकजुटता का प्रतीक होगी।

बिहार में विरोध पर क्या कहना है बाबा बागेश्वर का?

बिहार में कुछ संगठनों की तरफ से विरोध किए जाने को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा था कि जो भी लोग राम नाम से चिढ़ते हैं वही हमारा विरोध कर रहे हैं। लेकिन इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है, हम सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Created On :   10 March 2025 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story