प्रत्यर्पण का रास्ता साफ: 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के बाद CM फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया, कसाब पर भी दिया बड़ा बयान

- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला
- आतंकी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को दी मंजूरी
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पण के लिए सहमति दे दी है। इसे लेकर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा, "तहव्वुर राणा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड रहा है। अमेरिका ने उसके प्रत्यर्पण की बात कही है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं।"
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर बोले सीएम फडणवीस
इसके अलावा सीएम फडणवीस ने कहा, "2008 में हुए मुंबई हमले में पाकिस्तान का नाम सामने आया था। भारत के खिलाफ साजिश करने वाले तहव्वुर राणा पर हम कार्रवाई करेंगे। यह भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"
इस बीच सबसे बड़ा सवाल है कि यदि तहव्वुर राणा को मुंबई में रखा जाता है। तो फिर कानून व्यवस्था कैसी होगी? इस सवाल पर सीएम फडणवीस ने कहा, "हमने अजमल कसाब को रख लिया तो यह कौन सी चीज है? हम इसके भी लिए तैयार हैं।"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की सराहना
इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तीनों नए कानून की समीक्षा बैठक ली है। उन्होंने समीक्षा की है कि हमने कैसे इसकी तैयारी की है। कुल मिलाकर यह एक अच्छी समीक्षा बैठक थी। हम राज्य में अच्छी कानून व्यवस्था स्थापित करेंगे।"
बता दें, उज्जवल निकम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि ब्रिटिश सरकार को भी ऐसा ही कदम उठाना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर फाइनेंशियल टेररिस्ट इंग्लैंड में रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि एक बार तहव्वुर राणा भारत आ जाए तो सबसे पहले एनआईए उसे हिरासत में लेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी। एनआईए पहले चार्जशीट फाइल करेगी और उसके आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।
Created On :   14 Feb 2025 3:10 PM IST