मौसम अपडेट: यूपी-बिहार के साथ देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

यूपी-बिहार के साथ देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल
  • मौसम में दिख रहा है उतार-चढ़ाव
  • यूपी, दिल्ली में धूप से ठंड कम
  • जानें अपने शहर के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत का मौसम देखा जाए तो, यहां पर काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान में काफी ज्यादा धूप देखने को मिल रही है, जिससे राज्यों में ठंड का असर कम होता नजर आ रहा है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव हो रहा है, जिससे मौसम में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार के साथ कई सारे राज्यों में बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?

दिल्ली में दिन के समय मौसम सूखा बने रहने की संभावना है, लेकिन बारिश की संभावना से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। लेकिन सुबह और रात के समय ठंडी हवाएं देखने को मिलेंगी, जिससे ठिठुरन महसूस हो सकती है। दिल्ली के एक्यूआई की बात की जाए तो, दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। लेकिन शुक्रवार के बाद से ही इसमें सुधार नजर आने की संभावना जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मौसम के हाल?

उत्तर प्रदेश के कई सारे जिलों में साफ मौसम रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, प्रदेश के 8 जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, जिसमें मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर और मुरादाबाद शामिल हैं। बता दें, 6 फरवरी से ही उत्तर प्रदेश में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहने वाला है मौसम?

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों पर ताजा बर्फबारी देने को मिली है और लोगों में गलन बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा के अलावा कई अन्य जिले हैं जहां पर बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश का मौसम कुछ दिन ऐसा ही बना रहने की संभावना है।

राजस्थान में बारिश के आसार

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। बात करें बीते दिन की तो, प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है, साथ ही हवाएं भी महसूस हुई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में राजस्थान का मौसम साफ रहने की संभावना है और 8 फरवरी तक मौसम में खास बदलाव दर्ज किए भी नहीं जाएंगे।

इन राज्यों में बारिश के आसार

बिहार में भी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिससे कई राज्यों में बारिश के आसार देखने को मिल सकते हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, गया और दरभंगा में घना कोहरा भी नजर आएगा। वहीं, हरियाणा और पंजाब में भी आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Created On :   6 Feb 2025 12:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story