मौसम अलर्ट: दिल्ली में घने कोहरे का कहर, फ्लाइट्स-ट्रेनें प्रभावित, UP में भारी बारिश का अलर्ट, हरियाणा में पड़ेंगे ओले

दिल्ली में घने कोहरे का कहर, फ्लाइट्स-ट्रेनें प्रभावित, UP में भारी बारिश का अलर्ट, हरियाणा में पड़ेंगे ओले
  • दिल्ली में कोहरे का प्रकोप
  • यूपी में बारिश की चेतावनी
  • हरियाणा में 27 दिसंबर को पड़ सकते हैं ओले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के चलते ट्रेनें और फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। यूपी में आने वाले दिनों में ठंड अपना प्रकोप दिखाएगी। अगर बात हरियाणा के मौसम की करें तो राज्य में 26 दिसंबर को हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही, 27 दिसंबर को ओले भी पड़ सकते हैं। चलिए जानते हैं आने वाले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में कोहरे का कहर

राजधानी दिल्ली में घना कोहरा चाया रहा जिसके चलते फ्लाइट्स और ट्रेनें प्रभावित हुई। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) ने भीषण कोहरे की वजह से एडवाइजरी जारी कर दी है। IGI ने यात्रियों को कोहरे के कारण फ्लाइट उड़ाने में आ रही परेशानी के बारे में भी जानकारी दी है। एडवाइजरी में कहा गया कि- जो फ्लाइट्स CAT III अनुपालन नहीं करती हैं, वह प्रभावित हो सकती हैं और यात्रियों से अनुरोध है कि वेह फ्लाइट से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें।

दिल्ली के तापमान की बात करें तो बुधवार (25 दिसंबर) को राज्य का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़े -ठंड के मौसम में बनाएं घर पर ही मटर की कचौड़ी, इस रेसिपी का करेंगे इस्तेमाल तो नहीं फटेगी आपकी कचौड़ियां

हरियाणा में हल्की बारिश का अलर्ट

हरियाणा में बीते दो दिनों से हल्की-फुल्की बारिश का दौर जारी रहा। जिसके चलते आज (25 दिसंबर) सुबह कई जिलों में धुंध छाई रही। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने 26 दिसंबर को फिर कुछ जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है। इनमें अंबाला, पानीपत, सोनीपत और कैथल जैसे कई जिले शामिल हैं। इसके अलावा 27 दिसंबर को ओले भी गिर सकते हैं।

कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

पहड़ी इलाकों पर जोरदार बर्फबारी हो रही है, जिसका असर अब मैदानी इलाकों पर भी पड़ने लगा है। उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो राज्य में आने वाले समय में भीषण ठंड पड़ने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, मौसम विभाग ने 26 और 27 दिसंबर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। यूपी वाले कड़ाके की ठंड के लिए पहले से ही तैयारी पूरी रखें। यूपी में आज (बुधवार) अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़े -स्वेटर पहनने के साथ पहनना पड़ेगा रेनकोट, एमपी के मौसम में फिर से दिख सकता बदलाव, इंदौर समेत इन जिलों में हो सकती है बारिश, जानें मौसम का हाल

Created On :   25 Dec 2024 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story