दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामला: 'इतने हादसे पहले कभी नहीं हुए', महाकुंभ जा रहे 18 लोगों की मौत पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का सरकार पर निशाना

इतने हादसे पहले कभी नहीं हुए, महाकुंभ जा रहे 18 लोगों की मौत पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का सरकार पर निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) देर रात मची भगदड़ को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सोमवार (17 फरवरी) को तिवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जितने हादसे अभी हो रहे हैं उतने पहले कभी भी नहीं हुए हैं। वहीं, कांग्रेस लगातार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस सांसद का भाजपा पर कड़ा प्रहार

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकारी रूप से कुंभ मेले में जाने वाले 18 यात्रियों की मौत हुई है। क्या मौजूदा मंत्री, रेल मंत्री की जगह डी-रेल मंत्री हो गए हैं? जितने हादसे इनके समय में हुए हैं उतने पहले कभी नहीं हुए। हमने नैतिकता के आधार पर उनका इस्तीफा मांगा है और हम उस पर कायम हैं।

रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग

कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा मांगते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे की वीडियो शेयर की। पार्टी ने कहा कि रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। देश से माफी मांगनी चाहिए।

कैसे हुआ हादसा?

हादसा दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भीड़ होने की वजह से हुआ। दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली दो ट्रेन लेट हो गई थीं। इसी वजह से भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, 25 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए।

Created On :   17 Feb 2025 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story