American Airlines: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट रोम के लिए हुई डायवर्ट

अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट रोम के लिए हुई डायवर्ट
  • अमेरिकन एयरलाइंस को मिली धमकी
  • विमान में क्रू मेंबर्स को मिली सीक्रेट जानकारी
  • न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही फ्लाइट रोम के लिए हुई डायवर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकन एयरलाइंस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे विमान एए292 को अचाक रोम की ओर डायवर्ट किया गया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो, अमेरिकन एयरलाइंस की फाइल्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके चलते आपातकालीन स्थिति में फ्लाइट को रोम के फिउमिसिनोन हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट करना पड़ा है।

क्रू मेंबर्स को मिली सीक्रेट जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट में बम होने की खूफिया जानकारी क्रू मेंबर्स को मिली थी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल कार्रवाई की गई। एयरनेव रडार ट्रैकिंग सेवा के मुताबिक, विमान ने भूमध्य सागर के ऊपर अचानक अपना रूट डायवर्ट करते हुए इमरजेंसी लैंडिंग के लिए रोम की ओर रवाना हो गया।

इस मामले के बाद इमरजेंसी रिस्पांस टीम और कानून प्रवर्तन एजेंसियों सहित इटली के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। फ्लाइट के रोम एयरपोर्ट पहुंचे ही स्थिति को काबू करने के लिए स्पेशल फोर्स को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा यूरोपियन एयर ट्रैफिक कंट्रोल भी स्थिति की निगरानी कर रही है। इस संबंध में यूके न्यूज की एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इस खबर के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें उन्होंने फ्लाइट को बम की धमकी मिलने की पुष्टि की है। इसके अलावा स्टेटमेंट में यात्रियों को चालक दल की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बताने की बात कही गई है।

अमेरिकन एयरलाइंस ने जारी किया स्टेटमेंट

अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा, "न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 को विमान में संभावित सुरक्षा खतरे के कारण रोम की ओर मोड़ दिया गया है। फिलहाल विमान में किसी के घायल होने या गड़बड़ी की सूचना नहीं है। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम अपने यात्रियों के धैर्य और सहयोग की सराहना करते हैं।" रोम एयरपोर्ट पर फ्लाइट के पहुंचने के बाद यात्रियों को सुरक्षित तौर पर बाहर निकाला जाएगा। इसके बाद फ्लाइट की सुरक्षा जांच की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों की ओर से फ्लाइट में बम डिटेक्टर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस दौरान फ्लाइट के कार्गो होल्ड और यात्री केबिन जांच होगी।

Created On :   23 Feb 2025 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story