मौसम अपडेट: कहीं पर बारिश तो कहीं पर गिरेंगे ओले, एमपी में कुछ दिनों में बढ़ेगी ठंड, जाने कैसा रहने वाला मौसम
- कहीं पर बारिश तो कहीं पर गिर रहे ओले
- एमपी में कुछ दिनों में बढ़ेगी ठंड
- जाने कैसा रहने वाला मौसम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में मौसम में भारी बदलाव देखने मिल रहा है। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं बर्फबारी। वहीं उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते मौसम में भारी बदलाव देखने मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में एमपी में ठंड बढ़ सकती है। इसके अलावा ग्वालियर के साथ-साथ चंबल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। उत्तरी हवाओं की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम के हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, आज कहीं के भी मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं देखने मिल रहा है। सुबह और रात में कोहरा और धुंध देखने मिल सकता है लेकिन दिन में आसमान साफ ही रहेगा। सुबह और शाम के तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने मिल रहे हैं। लेकिन दिन में अब भी ठंड का एहसास नहीं हो रहा है।
कैसा रहेगा आज एमपी का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज मौसम में कोई ज्यादा बदलाव देखने मिलेगा। लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव देखने मिल सकते हैं। भोपाल में सुबह के समय धुंध के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। वहीं आने वाले हफ्ते में कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है साथ ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में धुंध और हल्के कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम है। साथ ही दिल्ली में तापमान में भी कोई खास बदलाव देखने नहीं मिल रहा है। हालांकि, सुबह शाम ठंड का एहसास होता है लेकिन दोपहर में लोग गर्मी से परेशान हैं। साथ ही पॉल्यूशन से भी काफी परेशान चल रहे हैं। हालांकि, दिल्ली के एक्यूआई में सुधार देखने मिला है लेकिन अब भी लोगों को कुछ खास राहत नहीं मिली है।
Created On :   11 Nov 2024 1:20 PM IST