फिर मिली धमकी: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 स्थित डीपीएस को बम से उड़ाने की धमकी मिली

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 स्थित डीपीएस को बम से उड़ाने की धमकी मिली
  • 40 स्कूलों को मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी
  • पुलिस के लिए चुनौती बना ई-मेल भेजने वाला
  • पुलिस छानबीन में कुछ भी विस्फोटक नहीं मिला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 स्थित डीपीएस को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी आज शुक्रवार 20 दिसंबर 5.02 बजे मिली। सूचना मिलते पुलिस छानबीन करने मौके पर पहुंची।

पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस को काफी खोजबीन के बाद किसी भी प्रकार का बारूद नहीं मिला है। आपको बता दें इससे पहले भी कई बार कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इस मामले में पुलिस आईपी एड्रेस से यह पता तो कर लेती है कि ई-मेल किस देश के सर्वर आदि से भेजा गया है। लेकिन इससे आगे जांच नहीं बढ़ पाती हैं।

दमकल अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी करीब 8.07 बजे राफ्ता मोड़ जाफरपुर कलां स्थित न्यू कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना मिली। पुलिस के साथ दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग के कर्मी स्कूल की गहन तलाशी शुरू कर दी है।

आपको बता दें 9 दिसंबर को दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की ध

Created On :   20 Dec 2024 9:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story