दिल्ली बम धमकी मामला: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में बड़ा खुलासा,आतंकी अफजल गुरु की फांसी की खिलाफत करने वाले एनजीओ से जुड़े तार
- दिल्ली बम धमकी मामला में नया खुलासा
- NGO से जुड़े तार
- फिलहाल जांच जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में एक ओर 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। तो वहीं इस बीच दिल्ली के 400 स्कूलों को बम की धमकी मिलने वाले मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इसके पीछे एक एनजीओ की संदिग्ध भूमिका बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस के जानकारी दी कि एक बच्चा है जिसके फोन और लैपटॉप से स्कूलों को धमकी दी जाती थी। पुलिस का कहना है कि इस बच्चे के पिता एक एनजीओ से संबंध रखते हैं जिसने आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी।
400 से ज्यादा स्कूलों को मिली धमकी
स्पेशल सीपी मधुप तिवारी ने जानकारी दी कि बहुत दिनों से स्कूलों में होक्स कॉल आ रही थी। बम रखे होने की कॉल मिलती थी। पिछले साल 12 फरवरी से कई कॉल आया था। यह मेल बहुत एडवांस तरीके से भेजा जा रहा था। जिसमें टेरर एंगल से भी जांच चल रही थी। अभी 8 जनवरी 2025 को लास्ट कॉल आई। इसमें हम बच्चे की पहचान कर पाए। बच्चे के लैपटॉप और मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करवाई। स्पेशल सीपी ने कहा कि 400 से ज्यादा मेल स्कूलों को भेज चुका था। इस बच्चे के पिता एक NGO से जुड़े थे और ये NGO एक पॉलिटिकल पार्टी का हिमायती रहा है।
जांच जारी
मधुप तिवारी ने कहा है कि फिलहाल इस बात की जांच हो रही है कि क्या इसके पीछे किसी सियासी दल का हाथ तो नहीं जो दिल्ली का माहौल खराब करना चाहता हो?
शुक्रवार को भी हुआ था खुलासा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूल को बम की धमकी वाले मामले में पुलिस ने शुक्रवार (10 जनवरी) को बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि 12वीं क्लास के छात्र ने 23 स्कूलों को धमकी भरा मेल किया था। छात्र ने अंतिम बार 8 जनवरी को थ्रेट मेल भेजा था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि छात्र से पूछताछ के दौरान उन्हें पता चला कि छात्र ने पहले भी कई स्कूलों को मेल भेजा है। आपको बता दें कि, दिल्ली के स्कूलों को बीते कई दिनों से धमकी भरे मेल्स आ रहे थे।
पुलिस के अनुसार, 12वीं का छात्र स्कूल का एग्जाम नहीं देना चाहता था इसलिए उसने मेल भेजा ताकि एग्जाम कैंसल हो जाए। किसी को शक ना हो इसलिए उसने साथ में कई और स्कूलों को भी थ्रेट मेल सेंड किया था। एक बार तो छात्र ने 23 स्कूलों को मेल भेजा था।
Created On :   14 Jan 2025 4:29 PM IST