लोकसभा सत्र: बजट में दलित, पिछड़ा वर्ग और गरीब वर्ग के साथ हुआ भेदभाव, राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर साधा निशाना

बजट में दलित, पिछड़ा वर्ग और गरीब वर्ग के साथ हुआ भेदभाव, राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर साधा निशाना
  • राहुल गांधी ने बजट को लेकर निर्मला सीतारमण से किया सवाल
  • मुस्कुराने की बात नहीं है- राहुल गांधी
  • 95 पर्सेंट लोग जाति जनगणना चाहते हैं- राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बजट में दलित, पिछड़ा वर्ग और गरीब वर्ग के साथ भेदभाव हुआ है। साथ ही, राहुल गांधी ने बजट को हलवा बताया। उन्होंने कहा कि 20 लोगों ने बजट तैयार किया, जिनमें माइनॉरिटी और पिछड़ा वर्ग के सिर्फ दो ही लोग थे।

मुस्कुराने की बात नहीं है- राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित पारंपरिक हलवा समारोह का पोस्टर दिखाया। इसके बाद राहुल गांधी ने भाषण के बीच में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप मुस्कुरा रही हैं, लेकिन ये मुस्कुराने की बात नहीं है। उन्होंने कहा, "इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है। मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा। 20 अधिकारियों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया। हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है।" राहुल गांधी ने कहा कि अब स्पीकर सर, उन 20 लोगों में से 90 पर्सेंट लोगों में से सिर्फ दो हैं। एक माइनॉरिटी, एक ओबीसी और इस फोटो में एक भी नहीं है। 'फोटो में आपने पीछे कर दिया। फोटो में तो आने ही नहीं दिया।

95 पर्सेंट लोग जाति जनगणना चाहते हैं- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने संसद में जैसे ही फोटो दिखाने की कोशिश की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें फोटो दिखाने से मना कर दिया। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि संसद में इस तरह फोटो दिखाने की इजाजत नहीं है। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'मैं चाहता था कि बजट में जाति जनगणना की बात उठे, जो पूरा देश चाहता था। 95 पर्सेंट लोग जाति जनगणना चाहते हैं। दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, गरीब जनरल कास्ट और माइनॉरिटी सब जाति जनगणना चाहते हैं क्योंकि सब लोगों को पता लगाना है कि हमारी भागीदारी कितनी है और हिस्सेदारी कितनी है? मगर सर मैं देख रहा हूं सरकार हलवा बांटती जाती है और बांटता कौन है वो ही 2-3 पर्सेंट लोग और बंटता किसको है वो ही 2-3 पर्सेंट लोग।'

एमएसपी पारित करेगा INDIA गठबंधन

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "आपने जो 'चक्रव्यूह' बनाया है इससे करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। हम इस 'चक्रव्यूह' को तोड़ने जा रहे हैं। ऐसा करने का सबसे बड़ा तरीका जिससे आप सब डरते हैं वह जाति जनगणना है। जैसा कि मैंने कहा कि INDIA गठबंधन इस सदन में गारंटीकृत कानूनी एमएसपी पारित करेगा वैसे ही मैं कह रहा हूं कि इस सदन में जाति जनगणना हम पास करके आपको दिखाएंगे।"

बीजेपी के चक्रव्यूह का जिक्र

राहुल गांधी ने निर्मला सीतारण की ओर इशारा करते हुए कहा, 'फाइनेंट मिनिस्टर मुस्कुरा रही हैं। कमाल की बात है। ये हंसने की चीज नहीं है मैडम। ये हंसने की बात नहीं है। ये जाति जनगणना है। इससे देश बदल जाएगा। सर, पद्मव्यूह या चक्रव्यूह वाले लोग सोचते हैं कि देश के पिछड़े लोग अभिमन्यु हैं। देश के पिछड़े लोग अभिमन्यु नहीं अर्जुन हैं। वो आपके इस चक्रव्यूह को फोड़कर फेंक देंगे, फेंकने वाले हैं और INDIA गठबंधन ने पहला कदम ले लिया।'

इसके बाद राहुल गांधी ने बीजेपी के चक्रव्यूह का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा- हजारों साल पहले अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने मारा था। चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है। इसके अंदर डर और हिंसा होती है। 21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है। जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है। अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने मारा था। आज भी चक्रव्यूह के बीच में 6 लोग हैं। ये 6 लोग- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडानी और अंबानी हैं।


Created On :   29 July 2024 10:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story