पत्रकार से बदसलूकी: बांग्लादेशी हिंदुओं से जुड़े सवाल पर कांग्रेसियों ने पत्रकार पर किया हमला, सैम पित्रोदा ने मांगी माफी

बांग्लादेशी हिंदुओं से जुड़े सवाल पर कांग्रेसियों ने पत्रकार पर किया हमला, सैम पित्रोदा ने मांगी माफी
  • इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पत्रकार से बदसलूकी
  • पत्रकार रोहित शर्मा के साथ हुई बदतमीजी के लिए सैम पित्रोदा ने मांगी माफी
  • रोहित को कॉल कर कहा दोषीयों के खिलाफ होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में बीते दिनों इंटरव्यू के दौरान एक पत्रकार के साथ हुई बदतमीजी के लिए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने आगे बढ़कर माफी मांगी है। अमेरिका के डलास में इंडिया टुडे ग्रुप के एक पत्रकार रोहित शर्मा के साथ हुए बदसलूकी के मामले में सैम पित्रोदा ने खेद जताया। उन्होंने रोहित को कॉल कर के डलास में हुए मामले पर निराशा वय्कत करते हुए माफी मांगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया है।

दरअसल, अमेरिका के डलास में राहुल गांधी का एक इवेंट को कवर करने पहुंचे पत्रकार रोहित शर्मा सैम पित्रोदा का एक छोटा इंटरव्यू लिया था। अपने साक्षातकार में उन्होंने सैम पित्रोदा से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस से सवाल किया था। उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस इस मुद्दे को उठाएगा? पत्रकार के अनुसार, उनके इस सवाल पर कांग्रेस के कार्यकर्ता भड़क उठे और उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की। इसके बाद उनका मोबाईल छीन लिया गया और इंटरव्यू भी डिलीट कर दिया गया।

इससे पहले पित्रोदा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि उनको इस घटना की कोई जानकारी नही है। उन्होंने कहा था, "मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं वहां नहीं था। मुझे जल्दी जाना पड़ा, क्योंकि कार्यक्रम के लिए मैं लेट हो रहा था। अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो मैं घटना की जांच करूंगा और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करूंगा।" पित्रोदा ने कहा था कि उन्हें किसी के साथ गलत व्यवहार पसंद नहीं है। इसके साथ उन्होंने मीडिया के स्वतंत्रता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

सैम पित्रोदा की ओर से इस घटना को लेकर नया बयान सामने आया है। पित्रोदा ने कहा, "काश रोहित शर्मा ने मामले को सार्वजनिक रूप से उठाने से पहले मुझसे बात की होती। उन्होंने मुझसे बात किए बिना ही सार्वजनिक रूप से सामने आने का फैसला कर लिया।"

Created On :   16 Sept 2024 12:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story