कांग्रेस विधायक ने दी बाबा धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती- मंच से लगाओ "अल्लाह हू अकबर" के नारे, बीजेपी का पलटवार
- बाबा पर बिहार सरकार बनाम बीजेपी
- बाबा के बोल पर बवाल
डिजिटल डेस्क, पटना। बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बागेश्वर धाम वाले बाबा इन दिनों बिहार की राजधानी पटना के समीप नौबतपुर में हनुमंत कथा कर रहे हैं। इस कथा में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। आलम यह है कि लाखों की तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से जगह छोटी पड़ गई है जिसकी वजह से प्रशासन और बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने टीवी के माध्यम से हनुमंत कथा सुनने का आग्रह किया है। एक तरफ बाबा का कथा सुनने के लिए होड़ मची हुई है। वहीं दूसरी तरफ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना दौरे को लेकर जमकर सियासत भी हो रही है।
बता दें कि, बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे को लेकर बिहार सरकार के कई मंत्री पहले ही सवाल खड़े कर चुके हैं। बाबा पर सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी, जेदयू और राजद हमलावर हैं। वहीं इन तीनों पार्टियों में से भी सबसे ज्यादा धीरेंद्र शास्त्री पर राजद के नेता हमलावर नजर आ रहे हैं। अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। दरअसल, इस बार बिहार से नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य झारखंड से बाबा के विरोध में आवाज उठी है। झारखंड से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हुए कहा है कि वो अपने मंच से अल्लाह हू अकबर या फिर या अली का नारा लगा कर दिखाएं।
कांग्रेस विधायक ने बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लेकर क्या कहा?
झारखंड से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा बार-बार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर यह चुनौती दी है। अंसारी ने एक निजी मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि, बाबा हर बार हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते रहते हैं, न जाने एक और बाबा कहां से आ गए। इससे पहले एक और बाबा थे जो फिलहाल यूपी यानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। इरफान अंसारी ने आगे कहा, जैसे मैं बजरंग बली का नारा लगता हूं वैसे ही बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने मंच से अल्लाह हू अकबर या फिर या अली का नारा लगाए। अंसारी ने आगामी लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आएगा वैसे-वैसे नए-नए बाबा सामने आते जाएंगे। ये तमाम बाबा किसी एक खास पार्टी का समर्थन करते हैं और उनके लिए प्रचार-प्रसार करते रहे हैं।
जदयू नेता ने भी उठाए बाबा पर सवाल
कांग्रेस ही नहीं बिहार जदयू भी बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमलावर है। जदयू नेता खालिद अनवर ने भी बाबा पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और चेतावनी देते हुए कहा कि, शास्त्री ने अगर भड़काऊ भाषण पर रोक नहीं लगाई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। अनवर ने धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे को लेकर कहा कि, बाबा को क्या जरूरत है ये कहने की भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा और सबको एक दिन जय श्री राम बोलना ही पड़ेगा। क्या आप किसी राजनीतिक पार्टी के एजेंडे के तहत काम कर रहे हैं जिसकी वजह से पटना आए हुए हैं।
बाबा के समर्थन में बीजेपी
आपको बता दें कि, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जहां बिहार सरकार के तमाम नुमाइंदे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं भाजपा उनका उतना ही जोरदार स्वागत करने में लगी हुई है। जब बाबा शास्त्री पटना पहुंते तो उन्हें रिसीव करने के लिए खुद बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी पहुंचे थे। इसके अलावा भाजपा बाबा के विरोध का जवाब भी दे रही है और कह ही है कि बीजेपी के रहते हुए बाबा का कोई नहीं विरोध कर सकता है क्योंकि वो सनातन धर्म को बचाने का काम कर रहे हैं। जिसकी वजह से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।
Created On :   17 May 2023 10:08 AM IST