राजस्थान: कोटा में जारी छात्रों की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जाहिर की चिंता, केंद्र से की खास अपील
- कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जाहिर की चिंता
- कोटा में जारी है छात्रों की आत्महत्या
- मंगलवार को दो छात्रों ने खत्म की अपनी जिंदगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कोटा में जारी छात्रों की आत्महत्या को लेकर चिंता जाहिर की है। बीते 24 दिनों में छह छात्रों ने कोटा में आत्महत्या की है। जिसे लेकर विपक्ष हमलावर है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा- मैंने पहले भी कहा है कि कोटा ही नहीं बल्कि हर जगह युवा दबाव के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। यह बहुत दुखद है। सरकार को भी काउंसलिंग करने और समाज को इस बारे में जागरूक करने की जरूरत है और युवाओं को राहत और मदद देने के लिए नीति बनानी चाहिए। समाज को भी आत्मचिंतन करना चाहिए कि हम उन्हें किस दबाव में जीने को मजबूर कर रहे हैं। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और पिछले बजट में राजस्थान की पूरी तरह से अनदेखी की गई। राजस्थान की जनता को उसका हक मिलना चाहिए। केंद्रीय वित्त मंत्री, केंद्र सरकार को राजस्थान के सर्वोत्तम हितों के लिए आगे आना चाहिए।
मंगलवार को दो छात्रों ने किया सुसाइड
राजस्थान के कोटा में स्टूडेंट्स का आत्महत्या करने का सिलसिला जारी है। मंगलवार के दिन दो और छात्रों ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। गुजरात से कोटा पढ़ने आई छात्रा ने पंखे से लटककर आत्महत्या की। मामला कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र का था।
छात्रा की पहचान अफ्शा शेख के रूप में हुई है। जोकि, अहमदाबाद से करीब छह महीने पहले कोटा पढ़ने आई थी। छात्रा की उम्र 23 बताई गई है। अफ्शा कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के प्रतीक्षा रेजिडेंसी में रह रही थी।
एक छात्र ने भी की आत्महत्या
इसके अलावा असम के नागोन शहर का रहने वाले छात्र पराग ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया है। पराग बीते दो साल कोटा में पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन, पराग ने अभी आज अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला कर लिया। अब पुलिस ने दोनों मामले पर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि, कोटा में जनवरी में अब तक छह छात्रों ने खुदकुशी की है। हाल ही में कोटा पुलिस ने गाइडलाइन जारी की थी कि पंखे में हैंगिंग डिवाइस लगा चाहिए। लेकिन फिर भी पंखे में हैंगिंग डिवाइस नहीं लगाया जा रहा है। इस डिवाइस के जरिए आत्महत्या की घटनाओं को कम किया जा सकता है।
राजस्थान शिक्षा मंत्री का बयान
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कहा, "बच्चों पर पढ़ाई का दबाव डालने और उनकी क्षमता से ज्यादा उम्मीदें रखने के कारण यह स्थिति बन रही है। अभिभावकों को बच्चों की मानसिक स्थिति को समझना होगा।"
Created On :   24 Jan 2025 12:29 AM IST