जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: चुनावी रण में नजर आएंगे BJP के दिग्गज नेता, CM योगी-अमित शाह जम्मू रीजन में निकालेंगे एक के बाद एक रैलियां
- तीसरे चरण के लिए पार्टियों की तैयारियां तेज
- सीएम योगी की 3 और शाह की 5 रैलियां आज
- शनिवार को पीएम मोदी करेंगे जम्मू में जनसभा को संबोधित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पहले दो फेज के विधानसभा चुनाव के बाद अब 1 अक्टूबर को अंतिम चरण के लिए मतदान होना है। इसी बीच राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार और भी ज्यादा तेज कर दिया है। सभी दल तीसरे और आखिरी चरण के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। आपको बता दें कि, आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जम्मू रीजन में तीन रैलियों को एक के बाद एक संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी भारतीय जनता पार्टी के सपोर्ट में पहली रैली गुरुवार (26 सितंबर) को जम्मू के छम्ब विधानसभा क्षेत्र में निकालेंगे। इसके बाद वह दोपहर करीब 1.30 बजे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, सीएम की अंतिम रैली आरएस पुरा दक्षिण जम्मू में निकाली जाएगी। वहीं, वह आज शाम छह बजे उत्तर प्रदेश की राजधानी लगनऊ वापस आएंगे। दूसरी ओर गृह मंत्री अमिता शाह और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।
यह भी पढ़े -सिर में गोली क्यों मारी, चार पुलिसवाले एक आरोपी को क्यों नहीं संभाल सके? अक्षय शिंदे एनकाउंटर पर हाई कोर्ट ने पूछे सवाल
अमित शाह की 5 रैली
बता दें कि, गृह मंत्री अमिता शाह आज जम्मू क्षेत्र में पांच रैलियों का हिस्सा बनेंगे। शाह पहली रैली चनैनी, दूसरी उधमपुर पश्चिम, तीसरी बनी, चौथी जसरोटा, पांचवी और अंतिम रैली मढ़ विधानसभा क्षेत्र में निकालेंगे। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री की आखिरी रैली शाम 4.30 बजे के बाद आयोजित की जाएगी। मालूम हो कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (27 सितंबर) को जम्मू में भव्य रैली का हिस्सा बनेंगे।
यह भी पढ़े -सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 'शहरों में आने वाले श्रमिकों के लिए बनेंगे 16 मॉडल रैन-बसेरे', इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं सागर के प्रस्ताव हुए तैयार
स्मृति ईरानी का जम्मू-कश्मीर दौरा
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। सीएम योगी और अमित शाह के अलावा वह भी जम्मू में 2 रैली को संबोधित करेंगी।
1 अक्टूबर को होगा तीसरे चरण का मतदान
जम्मू-कश्मीर में 10 सालों बाद चुनाव हो रहे हैं। यहां कुल तीन फेज में मतदान होने थे जिसमें से दो हो चुके हैं। पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर और दूसरे की 25 सितंबर को हुई। वहीं, अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को 40 सीटों पर मतदान होने हैं। चुनाव परिणाम की घोषणा 8 अगस्त को होगी।
Created On :   26 Sept 2024 11:18 AM IST