शराब नीति मामला: जमानत मिलने के बावजूद जेल में रहेंगे सीएम केजरीवाल, हाईकोर्ट ने राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
- जमानत के बाद भी जेल में रहेंगे सीएम केजरीवाल
- हाईकोर्ट के आदेश के बाद जेल से आएंगे बाहर
- कोर्ट का सोमवार तक लिखित दलील देने का आदेश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्डिंग में मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तिहाड़ जेल में बंद सीएम केजरीवाल को गुरुवार देर रात राऊज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई थी। लेकिन अभी वह जेल से बाहर भी नहीं आए थे कि उनकी जमानत पर रोक लग गई। और अब वह जमानत मिलने के बावजूद अगले कुछ दिनों तक जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।
कुछ दिन और जेल में रहेंगे केजरीवाल
दरअसल, राऊज एवेन्यू कोर्ट से जमानत के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानि कि ईडी ने केजरीवाल की जमानत की याचिका के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। ईडी की इस याचिका पर हाईकोर्ट लगातार सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने याचिका पर आज सुनवाई करने के बाद लिखित दलील देने के लिए कहा है। इसका मतलब इस मामले में कोर्ट का आदेश अगले हफ्ते मंगलवार या फिर बुधवार तक आएगा। इसलिए फैसला आने तक सीएम केजरीवाल को जेल में ही रहना पड़ेगा।
ईडी के वकील ने क्या कहा?
दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जमानत आदेश पर रोक लगाने पर एएसजी एसवी राजू ने कहा, "केजरीवाल के जमानत आदेश पर रोक लगा दी गई है और अंतिम आदेश 2-4 दिनों में आएगा। जबकि जमानत याचिका रद्द करने पर सुनवाई बाद में होगी। इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है।"
Created On :   21 Jun 2024 5:22 PM IST