Gariaband encounter: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर हुई मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर, घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर हुई मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया ढेर, घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा
  • छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी
  • सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों मार गिराया
  • सुबह से जारी मुठभेड़ अभी भी जारी

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सोमवार सुबह से रुक-रुककर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी है। मौके से पुलिस को तीन आईईडी बरामद की गई है।

एनकाउंटर में कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ है। उसे एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर लाया गया है। घटना मैनपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को मौके से SLR हथियार भी बरामद किया है।

छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दस टीमें एक साथ ऑपरेशन पर निकली हैं, इनमें 3 टीमें ओडिशा पुलिस, 2 छत्तीसगढ़ पुलिस और 5 CRPF की हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, फायरिंग सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे शुरु हुई। सुरक्षाकर्मी इलाके में तलाशी अभियान पर निकले थे। तभी नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया था। जिसके बाद जवानों ने भी जबावी कार्रवाई की। वहीं, मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मैनपुर पहुंच गए हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में बदल दिया गया है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पुलिस के मुताबिक, इलाके में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं। बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 16 जनवरी मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें सेंट्रल कमेटी मेंबर दामोदर भी मारा गया था। दामोदर पर सरकार पर 50 लाख का इनाम घोषित किया था।

Created On :   21 Jan 2025 12:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story