कोटपूतली रेस्क्यू ऑपरेशन: तीन साल की चेतना की टूट रही है 'चेतना'! तीन दिन से 170 फीट गहरे बोरवेल में फंसी बच्ची में तीसरे दिन नहीं दिखा कोई मूवमेंट
- कोटपूतली में अब भी चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
- 65 दिनों से फंसी है चेतना
- नहीं समझ में आ रहा है चेतना का मूवमेंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के कोटपूतली से अब भी खुशखबरी सुनने नहीं मिली है। सोमवार से बोरवेल में फंसी मासूम सी तीन साल की चेतना अब तक बाहर नहीं निकल पाई है। तीन साल की मासूम चेतना को गिरे अब तक करीब 70 घंटों से ज्यादा हो चुका है।
क्या अपडेट आई सामने?
कोटपूतली से एक अपडेट सामने आई है, जिसमें ऐनडीआरएफ ने बताया है कि आज की तरीख में चेतना को बाहर लेकर आया जाएगा। बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची के बचाव अभियान पर NDRF टीम प्रभारी योगेश कुमार मीना ने बताया, "अभी खुदाई जारी है, हमने 160 फीट तक खुदाई कर ली है। 170 फीट तक खुदाई करने की जरूरत है। हमें उम्मीद है कि आज हम इस ऑपरेशन पूरा कर लेंगे।"
#WATCH कोटपुतली, राजस्थान: बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची के बचाव अभियान पर NDRF टीम प्रभारी योगेश कुमार मीना ने बताया, "अभी खुदाई जारी है... हमने 160 फीट तक खुदाई कर ली है। 170 फीट तक खुदाई करने की जरूरत है। हमें उम्मीद है कि आज हम इस ऑपरेशन पूरा कर लेंगे।" https://t.co/QLaM9uG9EM pic.twitter.com/mnYVKKc8Rt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2024
हाथ से भी करनी पड़ेगी खुदाई
एनडीआरएफ की तरफ से जानकारी दी गई है कि, हाथ से भी खुदाई करनी पड़ सकती है। जहां पर 11 इंच का बोरवेल है, वहां पर कर्मचारी को अपने हाथों से खुदाई करनी पड़ेगी। जिसमें करीब 9 घंटे तक का समय लगेगा। हालांकी, उम्मीद है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा और बच्ची भी सही सलामत बाहर आ जाएगी।
नहीं समझ आ रहा बच्ची का मूवमेंट
जानकारी के मुताबिक, चेतना का कोई मूवमेंट समझ नहीं आ रहा है। चेतना बिल्कुल मूव नहीं कर रही है। ऐसे में परिजनों में डर का माहौल बना हुआ है और उनकी हिम्मत टूट रही है। वहीं, बेटी के इंतजार में मां की भी तबियत बिगड़ती हुई नजर आ रही है।
Created On :   26 Dec 2024 12:58 PM IST